Friday, 15 November 2024

पति को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पत्नी महिला की किडनी निकाली

Faridabad News: पति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुछ लोगों ने एक महिला को गुर्दा दान करने को…

पति को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पत्नी महिला की किडनी निकाली

Faridabad News: पति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुछ लोगों ने एक महिला को गुर्दा दान करने को राजी कर लिया और उसका गुर्दा निकालकर एक मरीज को प्रतिरोपित कर दिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस घटना की जानकारी दी।

Faridabad News

पुलिस के अनुसार, जब आरोपियों ने महिला के पति को कोई नौकरी नहीं दिलाई, तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। महिला द्वारा इस संबंध में पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से शिकायत किए जाने के बाद उन्होंने मामले की जांच एसीपी महेंद्र वर्मा को सौंपी है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह वारदात सौंहद होडल पलवल की रिंकी सौरोत के साथ हुई जो यहां पति के साथ बल्लभगढ़ में रहती हैं।

प्रवक्ता के अनुसार, रिंकी ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले पति के फेसबुक अकाउंट पर किडनी दान करने की अपील का विज्ञापन देख कर उसने सहमति दे दी। शिकायतकर्ता ने कहा कि लेकिन जब कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया तो उसने गुर्दा दान करने से मना कर दिया, फिर आरोपियों ने उसे उसके पति की सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया और वह उसमें फंस गई।

पुलिस के अनुसार, रिंकी का गुर्दा दिल्ली के विनोद मंगोत्रा नाम के व्यक्ति को प्रतिरोपित किया जाना था और नियमानुसार परिवार का सदस्य ही गुर्दा दान कर सकता है। पुलिस के मुताबिक, ऐसे में आरोपियों ने विनोद की पत्नी अंबिका के नाम से रिंकी का फर्जी आधार कार्ड और शादी पंजीकरण सर्टिफिकेट बनवाया। आरोप है कि बाद में क्यूआरजी अस्पताल ने पिंकी का गुर्दा विनोद को प्रतिरोपित किया। महिला ने अस्पताल के कर्मियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।

वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और इसमें सच्चाई मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में किडनी प्रतिरोपण से जुड़ा रैकेट चलाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जतायी।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में व्यापक फेरबदल, बड़ी संख्या में चिकित्सा अधिकारी बदले गए

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post