Thursday, 14 November 2024

Pele Life: पेले का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से है कुछ पुराना नाता, फुटबाॅल किंग का रहा शानदार सफर

Pele Life: दुनिया के महान फुटबाॅलर और ब्राजील के जाने माने खिलाड़ी पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन…

Pele Life: पेले का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से है कुछ पुराना नाता, फुटबाॅल किंग का रहा शानदार सफर

Pele Life: दुनिया के महान फुटबाॅलर और ब्राजील के जाने माने खिलाड़ी पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। निधन की जानकारी उनकी बेटी ने गुरुवार देर रात इंस्टाग्राम पर साझा किया था। वे कोलन कैंसर से पीड़ित थे।

ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर ने कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट चल रहा था जिसके चलते उनकी तबियत काफी नाजुक हो गई थी। उन्हें इस महीने की शुरुआत में अपने कैंसर का उपचार करने को लेकर अस्पताल में भर्ती किया था। और बाद में पता चला कि उन्हें रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन भी हो गया था। उन्होंने फुटबाल में बड़ा मुकाम हासिल किया। अपनी काबिलियत के दम पर उन्होने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया था।

1958 में पहली बार खेला था वर्ल्ड कप

द किंग के (Pele Life) नाम से मशहूर पेले ने 17 वर्ष की उम्र में 1958 में स्वीडन में पहली बार विश्व कप खेला था। फाइनल मैच के दौरान मेजबान देश के विरोध दो गोल किया था जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ियों ने उनको कंधे पर उठाया था। ब्राजील ने यह मैच 5-2 से जीतने में कामयाब हुए थे। 1970 में मेक्सिको में खेला जाने वाला विश्व कप पेले के जीवन का यादगाद टूर्नामेन्ट रहा था।

सबसे अधिक गोल लगाने का रिकाॅर्ड किया अपने नाम

ब्राज़ीलियाई खिलाड़ी पेले ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की उपलब्धि हासिल की। जिसमें क्लब और देश दोनों के लिए 1,363 खेलों में 1,279 के साथ अभी तक सर्वाधिक गोल किए गए हैं, जिसमें फ्रेंडली कप में किए गए गोल भी शामिल हैं।

पेले ने जीते 6 ब्राजिलियाई खिताब

पेले ने सांटोस (1962 और 1963) के साथ छह ब्राज़ीलियाई ख़िताब, दो कोपा लिबर्टाडोरेस ख़िताब और दो इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीते।

ब्राजील की तीन बार मैच जिताने में हुए कामयाब

फुटबॉल की शुरुआत में और ब्राजील का स्तर बेहतर करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाया था। ब्राजील एक छोटे इलाके के रहने वाले आए पेले ने दुनिया में फुटबॉल के स्तर को बेहतर किया था और अपने खेल से हर किसी को तारीफ करने पर मजबूर किया।

पेले ने ब्राजील को तीन बार विश्व चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। 1958, 1962 और 1970 में उनके रहते ब्राजील ने विश्व कप जीतने में कामयाब हुए थे। उन्होंने कुल चार वर्ल्ड कप में शामिल हुए थे, जिसमेंं उन्होंने 3 वर्ल्ड कप जीत लिया था।

1958 फीफा वर्ल्ड कप की बात करें तो सूडान के खिलाफ विश्व कप फाइनल के दौरान उन्होंने दो गोल किया था। पेले ने 1363 मैच खेले और 1281 में शानदार गोल किया था। ब्राजील के लिए उन्होंने 92 मैचों में 77 गोल करने का शानदार रिकॅार्ज अपने नाम किया था। पेले ने 1971 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से अलविदा कह दिया था।

फीफा वर्ल्ड कप में गोल करने वाले बने सबसे युवा खिलाड़ी

1958 में पेले ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीत लिया था। उन्होंने 17 वर्ष और 239 दिन की उम्र में 1958 वर्ल्ड कप में वेल्स के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के दौैरान वर्ल्ड कप का अपना पहला गोल किया था। वहीं वे टूर्नामेंट में गोल दागने वाले सबसे कम उम्र के फुटबॉलर सी सूची में शामिल हो गए थे। उन्होंने 17 साल और 244 दिन की उम्र में 1958 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में फ्रांस के खिलाफ हैट्रिक गोल भी किया था।

 

Related Post