Wednesday, 18 December 2024

शोले की मौसी…. कैसी थीं लीला मिश्रा असल जिंदगी में

शोले में मौसी का किरदार निभाने वाली लीला मिश्रा जी तो ज्यादातर लोगों को याद होंगी लेकिन क्या आपने कभी…

शोले की मौसी…. कैसी थीं लीला मिश्रा असल जिंदगी में

शोले में मौसी का किरदार निभाने वाली लीला मिश्रा जी तो ज्यादातर लोगों को याद होंगी लेकिन क्या आपने कभी यह ध्यान दिया है कि उन्हें सिर्फ मौसी, नानी, माँ जैसे किरदारों की भूमिका में ही क्यों देखा गया। इसकी वजह काफ़ी रोचक है और लीला मिश्रा के निजी निर्णय से जुड़ी हुई है। आइए जानते हैं कि क्यों नायिका की भूमिका में नहीं दिखीं लीला मिश्रा…

पुराने जमाने के दिग्गज फिल्मकार गजानन जागीर ने अपनी एक फ़िल्म “होनहार” में लीला मिश्रा को नायिका की भूमिका ऑफर की लेकिन उन्होंने यह कहकर रोल करने से इंकार कर दिया कि वे नायक से गले मिलने वाला सीन नहीं करेंगी। इसके बाद उन्हें माँ का रोल ऑफर किया गया जिसे उन्होंने झट से स्वीकार कर लिया। इसके बाद से ही उन्हें माँ और नानी, मौसी जैसे किरदार मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था और यह काफ़ी फिल्मों तक चलता रहा।

सेट पर घूंघट करके जाती थीं लीला मिश्रा

ऐसा बताया जाता है कि वर्ष 1948 में जब एक प्रसिद्ध छायाकार कृष्ण गोपाल ने उन्हें उस दौर की एक पॉपुलर अदाकारा लीला चिटनिस से मिलवाया तो वे लीला मिश्रा को देख कर भड़क गयीं क्योंकि उन्होंने अपने चेहरे को घूंघट से ढक रखा था। पर जब लीला मिश्रा ने अपने संवाद कहना शुरू किया तो उनकी इस काबिलियत ने लीला चिटनिस की बोलती बंद कर दी। और इसके बाद से उन्हें लगातार फ़िल्में मिलने का एक सिलसिला शुरू हो गया।

 

यादगार रोल निभाने वाली लीला थीं बेहद साधारण

आप यह जानकार दंग रह जायेंगे कि लीला मिश्रा का खुद फिल्मों को देखने में कोई इंट्रेस्ट नहीं था और इसी कारण एक बार वे सेट पर मौजूद राजेश खन्ना जैसे बड़े स्टार तक को नहीं पहचान पायीं थीं। वे मुंबई के शिवाजी पार्क में रहा करती थीं। बताया जाता है कि 16 वर्ष में जब उनका विवाह हुआ तो उनके पति की अभिनय में रुचि होने के कारण वे उन्हें अपने साथ मुंबई ले आये। यहीं से लीला मिश्रा के फ़िल्मी सफर की शुरुआत हुई। लगभग चार दशक तक अपने सशक्त किरदारों से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली लीला मिश्रा ने 17 जनवरी 1988 को दुनिया को अलविदा कह दिया।

Noida : हीरा बा का जीवन सभी के लिए प्रेरणा है : डा. महेश शर्मा

Related Post