Sunday, 19 May 2024

Noida : हीरा बा का जीवन सभी के लिए प्रेरणा है : डा. महेश शर्मा

Noida News : नोएडा भाजपा द्वारा जि़ला कार्यालय सेक्टर-116 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के लिए शोक श्रद्धांजलि सभा…

Noida : हीरा बा का जीवन सभी के लिए प्रेरणा है : डा. महेश शर्मा

Noida News : नोएडा भाजपा द्वारा जि़ला कार्यालय सेक्टर-116 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के लिए शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। शोकसभा में गौतमबुद्घनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम, उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, जि़ला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र भाटी आदि वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री की माता को श्रद्घांजलि अर्पित की।

Noida News

इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व मिला। माँ का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है।

श्री मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी ने मातृदेवोभव की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। साथ ही उन्होंने कल अपने दोनों धर्मों का पालन किया जिसमें सुबह अपनी माता ही को मुखाग्नि देकर पुत्र धर्म निभाया और उसके बाद बंगाल को वन्दे भारत देकर राष्ट्र धर्म का पालन किया। उन्होंने इसके साथ सभी को ये संदेश भी दिया कि सभी अपने कार्य करते रहे और अपना कर्तव्य निभायें।

इस मौक़े पर चांदीराम यादव, उमेश त्यागी, डिम्पल आनंद, गणेश जाटव, युद्धवीर चौहान, महेश अवाना, गिरजा सिंह, अशोक मिश्रा, गोपाल गौड़, पंकज झा, तन्मय शंकर, रवि यादव, चमन अवाना, सचिन अम्बवता, कुंदन सिंह, शारदा चतुर्वेदी, उमेश यादव, नरेश शर्मा, राजीव त्यागी, अमरीश त्यागी, शिवंश श्रीवास्तव, अहसान ख़ान, मुक्तानंद शर्मा, प्रज्ञा पाठक, हर्ष चतुर्वेदी, ओमवीर अवाना आदि कार्यकर्ता रहे।

News Lab : इस गायक के गीत रखते हैं सरकार बदलने की ताकत

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post