पुणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के पुणे शहर में येरवडा केंद्रीय कारागार में तीन विचाराधीन कैदियों की विभिन्न बीमारियों के कारण मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि इन कैदियों का एक सरकारी अस्पताल में उपचार हो रहा था।
UP Crime : तीन युवकों ने की महिला से दरिंदगी, आगे ये हुआ
Pune News
बहरहाल, तीनों कैदियों के परिवार के सदस्यों ने जेल प्रशासन और पुलिस के दावों का विरोध किया और उनकी मौत की जांच की मांग करते हुए जेल के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों की शनिवार को ससून जनरल हॉस्पिटल में मौत हो गयी।
G-20 Summit : दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव और जी-20 के उद्देश्य से छात्रों को अवगत कराएं : योगी आदित्यनाथ
Pune News
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन विचाराधीन कैदियों में से एक एचआईवी पीड़ित था। जबकि एक अन्य लिवर सिरोसिस से पीड़ित था। तीसरे को दिल से जुड़ी बीमारी थी। सभी की 31 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक सभी की प्राकृतिक मौत थी।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।