Suniel Shetty to CM Yogi Adityanath- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिनों के लिए मुंबई यात्रा पर गए हुए हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने मुंबई के कई बड़े बॉलीवुड सितारों से मुलाकात की। इस मुलाकात में यूपी में बन रही फिल्म सिटी के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इसी दौरान बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने ‘#बायकॉट बॉलीवुड’ ( #Bycott Bollywood) पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की।
सुनील शेट्टी ने बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर सीएम योगी आदित्यनाथ से की खास अपील –
सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को लेकर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने सीएम योगी आदित्यनाथ से खास अपील की उन्होंने कहा कि ‘ ये हैशटैग जो चल रहा है, #Bycott Bollywood आपके कहने से ही यह रुक भी सकता है। लोगों तक ये पहुंचाना बहुत जरूरी है कि हम बहुत अच्छा काम भी कर चुके हैं। टोकरी में एक rotten apple (सड़ा हुआ सेब) तो होता ही है, लेकिन हम सबको आप इसमें नहीं ले सकते कि हम सब ऐसे हैं। क्योंकि ऑडियंस के दिमाग में यही है। भारत को अगर बाहर के देशों और भारतीयों से किसी ने जोड़ा है तो वह है म्यूजिक, हमारी म्यूजिक, हमारी कहानी। इस पर अगर आप ध्यान दें, और प्रधानमंत्री जी से कहे तो इसमें बहुत फर्क पड़ सकता है।”
View this post on Instagram
आपने उत्तर प्रदेश को क्राइम फ्री राज्य बनाया -बोनी कपूर –
जाने-माने फिल्म निर्माता व निर्देशक बोनी कपूर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि -“फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में शूट करने में सहज है। पर मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को क्राइम फ्री राज्य बना दिया है। इसलिए अब वहां भी शूटिंग करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है। मैंने राज्य में दो फिल्मों की शूटिंग की है। आगे और भी फिल्मों की शूटिंग करने का प्लान है।”
सुभाष घई ने शिक्षा पर फोकस करने की की बात –
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान फिल्म निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने शिक्षा के संदर्भ में बात की। उन्होंने कहा कि- “यह अच्छी बात है कि आप इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात कर रहे हैं पर शिक्षा भी एक महत्वपूर्ण पहलू है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि आगे चलकर उत्तर प्रदेश को बाहर से टैलेंटेड लोगों को बुलाने की आवश्यकता ना पड़े।”
आज मुंबई में फिल्म जगत से जुड़े लोगों के साथ ‘नए उत्तर प्रदेश’ में फिल्म क्षेत्र से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई।
सभी का हृदय से धन्यवाद! pic.twitter.com/oiFsGKsfFC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 5, 2023
गौरतलब है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुंबई यात्रा का मुख्य मकसद यूपी को “मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया” के तौर पर प्रमोट करना है। मुंबई में बॉलीवुड के सितारों से मुलाकात के बीच योगी आदित्यनाथ ने इस पर जोर दिया।