Monday, 20 January 2025

Kanjhawala Case में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, जानिए अभी

Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, कंझावला कांड (Kanjhawala Case) में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों ने पुलिस…

Kanjhawala Case में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, जानिए अभी

Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, कंझावला कांड (Kanjhawala Case) में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि उन्हें पता था कि अंजलि उनकी कार के नीचे फंस गई है, परंतु वो डर के चलते गाड़ी सड़क पर दौड़ाते रहे। इस दौरान कंझावला तक के रूट में उन्होंने कई बार गाड़ी यू टर्न लिया। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्हें डर था कि कहीं लड़की को गाड़ी से निकाला तो हत्या का केस लग जाएगा वो और बुरे फंस जाएंगे।

Kanjhawala Case

अंजलि केस में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कबूला कि इसी वजह से एक्सीडेंट होने के बाद आरोपियों ने लड़की को कार के नीचे से निकालने की कोशिश नहीं की। आरोपी बेहद डरे हुए थे और इसलिए वह गाड़ी को बार-बार घुमा रहे थे।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह कहां जाएं जब तक कि लड़की उनकी गाड़ी के नीचे से निकल नहीं जाती। उन्होंने पहले पुलिस को तेज म्यूजिक सिस्टम की जो कहानी बताई थी वह झूठी थी।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि डर की वजह से वो गाड़ी लेकर भाग गए, लेकिन थोड़ी दूर जाकर उनको लगा कि लड़की गाड़ी के नीचे ही फंसी हुई है तो उन्होंने लड़की को गाड़ी से निकालने के लिए 4 बार यू टर्न लिया। बीच-बीच में गाड़ी को काफी तेज भी भगाया।

आरोपी जानते थे कि हरियाणा की तरफ जाने पर हरियाणा पुलिस के बेरिकेड और चेकिंग हो सकती है। इसलिए 13 किलोमीटर के रास्ते मे पुलिस की चेकिंग ना होने की वजह से आरोपी कंझावला रोड पर ही गाड़ी को बार-बार यू टर्न लेकर घुमाते रहे। करीब 2 घंटे तक 40 से 50 किलोमीटर गाड़ी 13 किलोमीटर के दायरे में चलाई। इस दौरान आरोपी आशुतोष से लगातार फोन पर बात कर रहे थे, जिसके घर पर बाद में इन्होंने गाड़ी लगाई थी।

International News : चीन ने पृथक-वास संबंधी नियम हटाने के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का स्वागत किया

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post