Wednesday, 1 January 2025

Hrithik Roshan Birthday – ‘कहो ना प्यार है’ नहीं बल्कि ये थी ऋतिक की पहली फिल्म

Hrithik Roshan Birthday Special – ऋतिक रोशन बॉलीवुड का वो बेहतरीन सितारा है जिनका दीवाना हर कोई है। एक्टिंग से…

Hrithik Roshan Birthday – ‘कहो ना प्यार है’ नहीं बल्कि ये थी ऋतिक की पहली फिल्म

Hrithik Roshan Birthday Special – ऋतिक रोशन बॉलीवुड का वो बेहतरीन सितारा है जिनका दीवाना हर कोई है। एक्टिंग से लेकर डांस तक हर जगहों इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन से अपने फैंस का दिल जीता हुआ है। इनका जन्म आज ही के दिन 1974 में हुआ था। इनका असल नाम ऋतिक राकेश नागरथ है। आपको जानकर हैरानी होगी मगर ये बात सच है कि इन्हें बचपन में हकलाने की समस्या थी इसीलिए अक्सर ये स्कूल आने- जाने में आनाकानी किया करते थे। इसके बाद इन्होंने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए स्पीच थेरेपी का सहारा लिया। और आज भी अक्सर ऐसा होता है कि ऋतिक रोशन स्पीच थेरेपी इस्तेमाल किया करते हैं।

ऋतिक रोशन को एक्टिंग का हुनर विरासत में मिला है। इनके दादा रोशन एक संगीतकार थे और इनके पिता राकेश रोशन को भला कौन नहीं जानता है। राकेश रोशन अभिनेता, निर्माता और निर्देशक हैं। इसके साथ ही ऋतिक रोशन के चाचू और नाना भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि बतौर लीड एक्टर ऋतिक की पहली फ़िल्म ‘कहो न प्यार है’। इसको इनके पिताजी ने ही बनाया है। जब राकेश रोशन ने ‘कहो न प्यार है’ कि स्क्रिप्ट तैयार की थी न, उस समय वो इस फ़िल्म के लिए शाहरुख खान को असाइन करना चाहते थे मगर शाहरुख को फ़िल्म की स्क्रिप्ट ही पसंद नहीं आई। जिसके बाद राकेश को अपने बेटे को फ़िल्म में लेना पड़ा। ऐसा माना जाता है कि ये ऋतिक की पहली फ़िल्म थी मगर ऐसा नहीं है।

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की पहली फिल्म –

ऋतिक रोशन पहले भी पर्दे पर नज़र आ चुके हैं। 1980 में रिलीज हुई फ़िल्म ‘आशा’ में इन्हें सबसे पहले देखा गया थ। तब ये महज 6 साल के थे। ये फ़िल्म ऋतिक के नाना ने बनाई थी। इनके नाना और पिताजी का मानना था कि ये उनके लिए लकी हैं इसीलिए अक्सर इन्हें फिल्मों में छोटे- मोटे रोल इनके परिवार वाले दे दिया करते थे। ऋतिक, एक्टर धर्मेंद्र के बहुत ही बड़े फैन हैं। हर जगह इन्होंने धर्मेंद्र की फोटोज घर में सजाई हुई थी एंड जब इनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी उसके बाद भी सबसे पहले इन्होंने धर्मेंद्र से ही फोन पर बात की थी।

ऋतिक के फिल्मी सफर कुछ आसान नहीं रहा है। उन्हें हमेशा ही अपनी बीमारियों को एक बेहतरीन एक्टर बनने के लिए मात देना पड़ा है। ऋतिक बहुत बीमार रहते हैं। हकलाने की बीमारी ठीक हुई तो 21 वर्ष की उम्र में उन्हें एक ऐसी बीमारी हुई जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी में अंग्रेजी अल्फाबेट ‘एस’ बन गया था। इसके बाद उनका एक्टर बनना हालांकि मुश्किल था लेकिन उन्होंने इस बीमारी को मात दे दी और खुद को साबित किया। इसके बाद ‘जोधा अकबर’ की शूटिंग के समय उनके घुटने में दर्द था। इसको भी ऋतिक ने मात दी। ‘अग्निपथ’ के समय में स्लीप डिस्क से जूझ रहे थे ऋतिक रोशन और ‘बैंग बैंग’ की शूटिंग के समय इनके ब्रेन में समस्या हो गयी थी। इतनी परेशानियों के बाद भी इन्होंने कभी हार नहीं मानी और बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करके अपने फैंस का दिल जीता।

Hrithik Roshan Birthday Special-

अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऋतिक ने सुजैन खान से शादी की थी। जब ये 12 साल के थे तब से सुजैन को जानते थे और उन्हें पसंद भी करते थे। पहले दोनों ने एक दूसरे को 4 सालों तक डेट किया उसके बाद 2000 में दोनों शादी के बंधन में बंधें। हालांकि इसके 14 साल बाद 2014 में दोनों का तलाक भी हो गया जिसके बाद ऋतिक को गहरा सदमा पहुंचा। धीरे- धीरे सब ठीक हो गया और सुजैन के परिवार से ऋतिक रोशन के बहुत ही बेहतरीन संबंध हैं।

Hrithik Roshan and Saba Azad Love Affair: 3 महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ऋतिक और सबा, कौन है सबा आजाद?

Related Post