Monday, 2 December 2024

Pathan: Pre Booking of Pathan तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड !

Pathan Pre Bookings: शाहरुख़ खान की फिल्म Pathan की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स बता रहीं हैं कि…

Pathan:  Pre Booking  of Pathan तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड !

Pathan Pre Bookings: शाहरुख़ खान की फिल्म Pathan की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स बता रहीं हैं कि फिल्म का पहला वीकेंड ज़ोरदार होने वाला है।

Shahrukh Khan 4 साल से ज़्यादा समय के बाद थिएटर्स में हीरो के रोल में नज़र आने के लिए तैयार हैं। उनकी कमबैक फिल्म Pathan इसी महीने की 25 तारीख़ को रिलीज़ होने जा रही है। नवम्बर में इस फिल्म का टीज़र लांच किया गया था और इसके बाद जनवरी महीने में इस फिल्म का ट्रेलर आया है।

आपको बता दें कि पठान की प्री बुकिंग अभी इंडिया में शुरू नहीं हुई है लेकिन विदेशों में फिल्म की लिमिटेड बुकिंग चालू कर दी गयी है और बुकिंग ये यह आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि इसकी शुरुवात बहुत धमाकेदार होने वाली है।

Related Post