Pathan: पठान साल 2023 की सबसे पहली और बड़ी रिलीज़ है, और उनकी यह फिल्म लगभग 250 करोड़ से बजट से तैयार हुई है।
शाहरुख़ खान की पठान का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। बिग बजट बॉलीवुड फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म में शाहरुख़ खान एक्शन हीरो के तौर पर नज़र आने वाले हैं। पठान के बारे में अब तक बहुत कुछ जान चुके हैं , आइये अब जानते हैं कि किंग खान ने इसके लिए कितनी फ़ीस ली है।
कुछ सूत्रों का कहना है कि फिल्म पठान के लिए किंग खान ने 35 -40 करोड़ रूपए ही चार्ज किये हैं। आप ये सुनकर हैरान हो गए होंगे और सोच रहे होंगे कि शाहरुख खान जैसा सुपरस्टार इतनी कम फीस कैसे चार्ज कर सकता है। लेकिन आपको बता दें कि वो इतनी कम फीस इसलिए ले रहे हैं क्यूंकि फिल्म में उनका प्रॉफिट शेयर भी है। मतलब कि वो इस फीस के बाद फिल्म की प्रॉफिट से बड़ा हिस्सा लेंगे।