Jammu News : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पुलिस ने किरायेदारों की जानकारी न देने पर होटल मालिकों समेत मकान मालिकों के खिलाफ आठ मामले दर्ज किए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू में रिहायशी इलाकों में किरायेदारों और घरेलू सहायकों की आड़ में राष्ट्र विरोधी तत्वों के रहने की कई घटनाएं सामने आने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
उन्होंने शनिवार को बताया कि कटरा और रियासी पुलिस थानों में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत चार-चार मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारी के मुताबिक, सभी मकान मालिकों और होटल मालिकों को अपने किरायेदारों तथा घरेलू सहायकों की जानकारियां संबंधित पुलिस थाने में देने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक जिले के विभिन्न इलाकों में रह रहे 326 किरायेदारों की पहचान की पुष्टि की है।