SHIMLA NEWS: शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में धार्मिक स्थलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए उन्हें पूरा समर्थन दिया जाएगा। धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही उसे पर्यटन स्थलों की तरह विकसित किया जाएगा। ताकि पर्यटक आएंगे तो प्रदेश की आय भी बढ़ेगी। लोगों को सहूलियत भी होगी।
SHIMLA NEWS
सुक्खू ने कांगड़ा के माता ज्वालाजी मंदिर में दर्शन के बाद कहा कि सरकार जिले को राज्य की ‘पर्यटन राजधानी’ के रूप में विकसित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह पहल लोगों की आय बढ़ाने के लिए कारगर होगी। पर्यटकों को यहां आने में और यहां पर कोई दिक्कत न हो ऐसी व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग स्थल समेत सभी बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी और इनके बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिहाज से राज्य में हवाई संपर्क मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है। जो लोग अपने वाहन से आते हैं उनके लिए पार्किंंग की अच्छी व्यवस्था की जाएगी। ताकि लोगों को पार्किंग के लिए इधर—उधर भटकना न पड़े।