Noida News (चेतना मंच)। थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद में चल रहा था।
Noida News
मूल रूप से कनई याकूबपुर जिला फर्रुखाबाद निवासी उदल सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नया गांव में रह रहे हैं शुक्रवार को उनके 27 वर्षीय बेटे अनूप ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। अनूप को फंदे पर लटका देखकर परिजनों ने उसे नीचे उतारा और उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना फेज-2 पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अनूप कि करीब 10 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसका कुछ समय पश्चात तलाक हो गया था।
Noida News: जेल से बाहर आते ही जेठ ने बरसाई महिला पर गोलियां
Noida : स्ट्रीट डॉग की बेहरमी से पिटाई करना पड़ा भारी, मिली ये सजा
Noida News: घर से निकली दो लड़कियां अचानक हो गई गायब, अपहरण की आशंका
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।