Saturday, 16 November 2024

दिल्ली दहलाने की साजिश नाकाम

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों त्योहारों का मौसम चल रहा है। इन दिनों जहां जगह-जगह रामलीला का मंचन चल…

दिल्ली दहलाने की साजिश नाकाम

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों त्योहारों का मौसम चल रहा है। इन दिनों जहां जगह-जगह रामलीला का मंचन चल रहा है वहीं बाजारों व मंदिरों में भारी भीड़ देखी जा रही है। इसी का फायदा उठाकर आतंकी एक बार फिर दिल्ली को दहलाने की फिराक में थे, लेकिन उधर हमारे सुरक्षा बलों की भी पैनी निगाहें जैसे इन्हें ही खोज रही थीं। इसी बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल ने आज एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार कर दिल्ली को एक बड़े आतंकी हमले से बचा लिया। सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से आतंकी हमले का अलर्ट पहले ही दिया जा चुका है। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से आज सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल ने पाकिस्तान के रहने वाले मुहम्मद अशरफ उर्फ अली को गिरफ्तार किया है उसके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित रमेश पार्क इलाके से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज सुबह एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा गया है। पकड़ा गया आतंकी मुहम्मद अशरफ उर्फ अली फर्जी आईडी कार्ड अली अहमद नूरी के नाम से दिल्ली में रह रहा था और वह वह दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहा था। जानकारी के अनुसार आतंकी के पास से एक एके-47, एक मैगजीन, एक हैंड ग्रेनेड के अलावा भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई हैं। पकड़े गए आतंकी मोहम्मद अशराफ के खिलाफ यूएपीए और आर्म्स एक्ट समेत कई संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले बीते महीने भी पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भंडाफोड़ किया था। इसके अलावा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर से एक पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा पकड़ा गया था, जो पाकिस्तानी साजिश का जिंदा सबूत है।

इससे पहले 14 सितंबर को ये जानकारी सामने आई थी कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है जिसमें पुलिस ने कुल 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई थी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया था कि पाकिस्तान की ओर से संगठित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है, जिसमें पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले दो आतंकी भी गिरफ्तार किए गए हैं इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए थे। पकड़े गए सभी आतंकी देशभर में हमले की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि पाक आधारित आतंकी मॉड्यूल के ये सभी आतंकी पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे थे।

Related Post