Saturday, 11 January 2025

Noida News:पुण्यतिथि पर डॉ.राममनोहर लोहिया को किया याद

नोएडा (चेतना मंच)। सपा नोएडा महानगर ने डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा उनके पदचिन्हों…

Noida News:पुण्यतिथि पर डॉ.राममनोहर लोहिया को किया याद

नोएडा (चेतना मंच)। सपा नोएडा महानगर ने डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। श्रद्घांजलि सभा महानगर अध्यक्ष दीपक विग व सुनील चौधरी के नेतृत्व में हुई।
सेक्टर-9 नोएडा में आयोजित सपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी लोगों ने राम मनोहर लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर दीपक विग ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया के रास्ते पर चलकर ही समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती
है। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि लोहिया नर नारी समानता और गरीब अमीर के लिए एक समान शिक्षा के लिए संघर्ष करते रहे डॉक्टर लोहिया को समाजवाद का जनक बताते हुए कहा कि गैर कॉन्ग्रेस वाद का नारा देते हुए समाजवादी लोहिया वाहिनी की उन्होंने नींव रखी थी।
श्रद्धांजलि देने वालों मे महासचिव शंभू पोखरियाल, शकील सैफी, गौरव चाचरा, शैलेंद्र बरनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, कुलभूषण शर्मा, प्रवक्ता गौरव कुमार यादव, मुफ्ती मुबारक ,बाबूलाल बंसल, राकेश यादव, कुलदीप शर्मा, अजीम अली जैदी,नदीम सैफी, साहिल चौधरी, कैलाश, जय वीर बाबा, सुमित अंबावत गुर्जर, नकुल चौहान, नीतीश, गुड्डू , मुमताज, रोजी, आदेश भाटी, राजबाला, मोहम्मद सद्दाम ,अनीस सैफी, हिमांशु अवाना मुमताज सचिन,मुनाजिर जयदीप, आदि मौजूद थे।

Related Post