Saturday, 4 January 2025

Ghaziabad : गाजियाबाद के लिए निकले पति- पत्नी के शव पेड़ से लटके मिले

Ghaziabad News । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पूर्व सैनिक और उसकी पत्नी का शव पेड़ से लटका मिला…

Ghaziabad : गाजियाबाद के लिए निकले पति- पत्नी के शव पेड़ से लटके मिले

Ghaziabad News । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पूर्व सैनिक और उसकी पत्नी का शव पेड़ से लटका मिला है। पूर्व सैनिक और उनकी पत्नी का शव पेड़ से लटका मिला होने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Ghaziabad News

डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार के अनुसार, बुलन्दशहर के बीबीनगर निवासी पूर्व सैनिक 45 वर्षीय रणपाल पूर्व सैनिक था और वह गाजियाबाद के वैशाली में परिवार सहित रहता था। 8 मार्च को होली के दिन वह अपनी पत्नी रेखा के साथ बुलन्दशहर के बीबीनगर से गाजियाबाद के वैशाली के निकले थे, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने दंपति की गुमशुदगी की तहरीर बीबीनगर थाने में दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गंगनहर के निकट मिले दंपत्ति के शव

डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने बताया कि पुलिस को गंगनहर पर गांव चित्तौड़ा के पुल के निकट दों शवों के मिलने की सूचना मिली। मृतक की पहचान रणपाल वह उसकी पत्नी रेखा के रूप में हुई। रणपाल का शव पेड़ पर लटका था, जबकि उसकी पत्नी रेखा का शव जमीन पर पड़ा हुआ था।

ग्रामीणों का आरोप अपहरण कर की गई हत्या

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक रणपाल के शव को पेड़ से उतारकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दंपति के शवों के निकट ही बाइक खड़ी थी। डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस की टीम फोरेंसिक व अन्य संसाधनों से पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दंपती की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। ग्रामीणों का कहना कि पूर्व सैनिक वह उसकी पत्नी का अपहरण कर हत्या की है तथा शव को पेड़ पर लटककर मामले का आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया है।

Noida: DM के दौरे से खुली नोएडा के सरकारी अस्पताल की पोल, रिश्वत का वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post