Friday, 22 November 2024

Greter Noida : शादी समारोह में गए युवक को गन प्वाइंट पर बनाया बंधक, लाठी-डंडों से की मारपीट, हालत नाजुक

Greter Noida : शहर में गुंडागर्दी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बदमाश बिना किसी खौफ के खुलेआम घटनाओं को…

Greter Noida : शादी समारोह में गए युवक को गन प्वाइंट पर बनाया बंधक, लाठी-डंडों से की मारपीट, हालत नाजुक

Greter Noida : शहर में गुंडागर्दी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बदमाश बिना किसी खौफ के खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही एक घटना ग्रेटर नोएडा के अल्फा में सामने आई है। दोस्त की बहन की शादी में गए युवक को गन प्वाइंट पर बंधक बनाया। जिसके बाद सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की। युवक की हालत नाजुक है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Greter Noida News

लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से की मारपीट

ग्रेटर नोएडा के अल्फा में स्थित वाईएमसीए फार्म हाउस मे 9 मार्च को उज्जवल अपनी दोस्त की बहन की शादी में सम्मिलित होने के लिए आया था। फार्म हाउस के बाहर गाड़ी खड़ी करने के बाद जैसे ही वह खिड़की खोल कर बाहर निकलने लगा तभी कुछ बदमाश गाड़ी में बैठ गई और गन प्वाइंट पर पीड़ित को सिरसा गोल चक्कर के पास सुनसान जगह ले गए। बदमाशों ने पीड़ित के साथ लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट की। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उनका नाम श्यामवीर बिधूरी और लकी बिधूड़ी था। पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अभी भी युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

पहले भी हो चुकी थी लड़ाई

पीड़ित के पिता ने बताया कि उनका छोटा बेटा परीक्षित भाटी नॉलेज पार्क स्थित जीएनयूटी में लो का छात्र है। परीक्षित का एक दोस्त लड़का का है जिसकी कुछ दिनों पहले लखनावली के एक युवक के साथ झगड़ा हुआ था। जिसमें उनके बेटे का कोई हाथ नहीं था घटना के फुटेज पुलिस के पास है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि परीक्षित का घटना में कोई हाथ नहीं था। लेकिन उसके बावजूद उन्होंने परीक्षित का नाम पुलिस रिपोर्ट में दर्ज किया।

फैसला करने से किया इनकार

उन्होंने बताया कि जब वह फैसला करने के लिए लखनावली गए तो श्यामवीर बिधूरी ने फैसला करने से इंकार कर दिया। इसी रंजिश के चलते लखनावली निवासी श्यामवीर बिधूरी द्वारा उनके बड़े बेटे उज्जवल के साथ मारपीट कराई गई। उज्जवल का इलाज ग्रीन सिटी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने अपराध की धारा ने लगाते हुए मामूली धाराएं लगाई हैं।

क्या कहती है पुलिस

बीटा 2 थाना पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था। दोनों पक्षों में पहले भी मुकदमा दर्ज हो चुका था। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

UP IPS Transfer : यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post