Gold Smuggler –बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो 69.40 लाख की रुपए की सोने की तस्करी करने का प्रयास कर रहा था। सीमा शुल्क के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पकड़ा गया यह शख्स बैंकॉक से इंडिगो फ्लाइट के जरिए बेंगलुरु पहुंचा है। यात्रा के दौरान जब शख्स से यात्रा का उद्देश्य पूछा गया तो उसने बताया कि वह इलाज के लिए आया हुआ है। जब उस शख्स से चिकित्सा दस्तावेजों के बारे में बातचीत की गई, तो वो कुछ भी बताने में असमर्थ रहा जिसकी वजह से अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ।
सीमा शुल्क अधिकारी ने जब इस संदिग्ध यात्री की जांच शुरू की तो सोने की तस्करी का मामला सामने आया। जब शख्स की पूरी स्कैनिंग की गई तो बहुत हैरान करने वाली चीज सामने आई। इस शख्स के बैग और चप्पलों की स्कैनिंग करने के बाद पता चला कि शक्स की चप्पल में सोने के कटे हुए टुकड़े छुपे हुए।
Gold Smuggler at Bengaluru Airport-
संदिग्ध यात्री की चप्पलों को काटकर देखा गया तो उसमें कुल 1.2 किलोग्राम सोने के चार टुकड़े बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 69.40 लाख रुपए बताई जा रही है। अभी आगे की जांच जारी है।