Saturday, 30 November 2024

Uttrakhand में 11 राज्यों की 200 से ज्यादा महिलाओं ने लगाए अपने स्टॉल

Uttrakhand News: चंपावत (उत्तराखंड)। चंपावत जिले के टनकपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रविवार को सरस मेले का उदघाटन किया।…

Uttrakhand में 11 राज्यों की 200 से ज्यादा महिलाओं ने लगाए अपने स्टॉल

Uttrakhand News: चंपावत (उत्तराखंड)। चंपावत जिले के टनकपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रविवार को सरस मेले का उदघाटन किया। इस मेले में 11 राज्यों के 200 से ज्यादा महिला स्वयं सहायता समूहों के 200 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं।

Uttrakhand News

इस 10 दिवसीय मेले में अपने संबोधन में धामी ने उम्मीद जताई कि यह मेला महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा और इससे उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों के साथ ही यहां की लोक संस्कृति को भी बढावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की फेहरिस्त में शामिल करने की दिशा में आदर्श चंपावत जिले की अवधारणा के साथ पूरे राज्य को विकास और रोजगार के नये आयामों से जोड़ना है और इसके लिए सरस मेले जैसे आयोजन कारगर हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मेले में लगे विभिन्न राज्यों के स्टालों का निरीक्षण भी किया। सरस मेले में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली सहित 11 प्रदेशों के 200 से ज्यादा महिला स्वयं सहायता समूह के स्टॉल लगे हैं जिनमें उन राज्यों के स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया गया है।

मां पूर्णागिरि धाम की तलहटी पर बसे टनकपुर में यह मेला उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग और जिला प्रशासन की पहल पर आयोजित किया गया है।

UP News: UP में लगातार 6 वर्ष तक CM रहने का योगी ने बनाया रिकॉर्ड, किये रामलला के दर्शन

UP News : PM मोदी ओबीसी के सबसे बड़े नेता, कानपुर में बोले केशव प्रसाद मौर्य

उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post