Thursday, 19 December 2024

UP IPS Officer Transfer : यूपी में हुए बम्पर तबादले, 15 IPS अफ़सर इधर से उधर, IG व DIG बदले

UP IPS Officer Transfer : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव से पहले सरकार पूरे राज्य की सुरक्षा…

UP IPS Officer Transfer : यूपी में हुए बम्पर तबादले, 15 IPS अफ़सर इधर से उधर, IG व DIG बदले

UP IPS Officer Transfer : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव से पहले सरकार पूरे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करना चाहती है। इसी कड़ी में शासन ने रविवार को 15 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। जिन अफसरों के तबादले किए गए हैं, उनमें 11 अफसरों को पदोन्नति दी गई है।

UP IPS Officer Transfer

शासन की ओर से जारी सूची में जिन अफसरों के तबादले किए गए हैं, उनमें अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक एन रविंद्र को अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय बनाया गया है। उन्हें पुलिस महानिदेशक जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी पश्चिम जोन मुरादाबाद अमित चंद्रा को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद भेजा गया है। अमित चंद्रा आईपीएस रवि जोसफ लोक्कू की प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त होने के बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे। पुलिस महानिरीक्षक पीएसी अनुभाग कानपुर रामजी लाल वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू पश्चिम लखनऊ भेजा गया है।

UP IPS Officer Transfer

इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक पीएसी अनुभाग अयोध्या अनिल कुमार को इसी पद पर प्रयागराज भेजा गया है। जबकि पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती रामकृष्ण भारद्वाज को पदोन्नति दी गई है। उन्हें बस्ती परिक्षेत्र का ही पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र जे रविंद्र गौड को भी तरक्की दी गई है। उन्हें गोरखपुर में ही पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक यातायात एवं सड़क सुरक्षा लखनऊ सुभाष चंद दुबे को भी प्रमोशन दिया गया है। उन्हें इसी विभाग में आईजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ अखिलेश कुमार को भी तरक्की दी गई है। उन्हें आजमगढ परिक्षेत्र का आईजी बनाया गया है।

UP IPS Officer Transfer

पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट आगरा केशव कुमार चौधरी अपर पुलिस आयुक्त बनाकर आगरा में ही तैनात किया गया है। इसके अलावा डीआईजी एसपी मुख्यालय लखनऊ अनीस अहमद को तरक्की देकर डीआईजी मुख्यालय का कार्यभार सौंपा गया है। पुलिस उपायुक्त लखनऊ शिवा सिम्मी चनप्पा को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी भेजा गया है। डीसीपी गाजियाबाद दिनेश कुमार पी. को एसीपी गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ बबलू कुमार को डीआईजी भष्ट्राचार निवारण संगठन लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि एसपी मिर्जापुर बृजेश कुमार मिश्रा को एसपी पीटीएस सुलतानपुर भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली आशुतोष शुक्ला को पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद भेजा गया है।

Nepal : …तो आसमान में आग का गोला बन जाते दो विमान

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post