Wednesday, 27 November 2024

Fashion : टर्टलनेक आउटफिट को कुछ इस तरह करें स्टाइल 

फैशन की दुनिया निराली है। यहां कब कौन सा स्टाइल ट्रेंड करने लग जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। सोशल…

Fashion : टर्टलनेक आउटफिट को कुछ इस तरह करें स्टाइल 

फैशन की दुनिया निराली है। यहां कब कौन सा स्टाइल ट्रेंड करने लग जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। सोशल मीडिया के जमाने में फैशन से अपडेट रहना मुश्किल नहीं है। हालांकि समय के साथ फैशन की दुनिया बदलती रहती है। अगर आप मॉर्डन जमाने में खुद को फैशनेबल बनाना चाहती हैं तो ट्रेंडी चीजों से अपडेट रहना बहुत जरूरी हैं। कई ऐसी भी महिलाएं हैं जिनके पास सब कुछ होने के बावजूद भी वह फैशन सेंस को समझ नहीं पातीं। इसलिए अगर फैशन की रेस में आगे रहना चाहती हैं तो आज हम बात करेंगे उन चीजों के बारे में जिसकी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं टर्टलनेक आउटफिट को स्टाइल करने के बारे में…

स्कर्ट के साथ करें पेयर

इवनिंग टाइम में आउटिंग के दौरान टर्टलनेक पहनना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ स्कर्ट पहनना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। आप शॉर्ट स्कर्ट और नी-लेंथ स्कर्ट के साथ टर्टलनेक टॉप को पेयर कर सकती हैं। इसके साथ अपने लुक को स्पाइसअप करने के लिए आप लॉन्ग बूट्स और थिन बेल्ट को स्टाइल करें।

टर्टलनेक ड्रेस से मिलेगा स्मार्ट लुक

आप टर्टलनेक ड्रेस में सीक्वेंस लुक को चुन सकती हैं और इसके साथ थाई हाई बूट्स पहन सकती हैं या फिर यह टाइट्स या स्किनी बॉटम आदि के साथ भी आपको एक स्टाइलिश टच देगा।

जींस विद जैकेट लुक

इसके लिए आप टर्टलनेक टॉप के साथ अपनी पसंद की डेनिम जींस पहनें। अपने लुक को स्पाइस अप करने के लिए आप इसके साथ लॉन्ग जैकेट को पेयर करें। यह एक क्लासी लुक है, जो हमेशा ही अच्छा लगता है। आप इस लुक को आउटिंग से लेकर सेमी फॉर्मल लुक में भी कैरी कर सकती हैं।

डांगरी में भी लगेंगी ब्यूटीफुल

कॉलेज गोइंग गर्ल हैं तो टर्टलनेक को स्टाइल करने के लिए उसके साथ डांगरी पेयर कर सकती हैं। आप प्लेन व्हाइट टी-शर्ट से लेकर प्रिंटेड व स्ट्राइप्स टर्टलनेक टी-शर्ट में डांगरी को पहन सकती हैं। इसके साथ स्पोर्टी टच के लिए आप स्नीकर्स कैरी करें।

पेंट्स में मिलेगा यूनिक लुक

टर्टलनेक को पेंट्स के साथ भी पेयर किया जा सकता है। आप टर्टलनेक टॉप से लेकर टर्टलनेक कुर्ती के साथ कूलाट्स को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ हील्स से लेकर पम्पस आपके लुक को खास बनाएंगे।

फैशन डिजाइनर सुनीता कालरा से बातचीत पर आधारित

Related Post