Wednesday, 20 November 2024

Rajasthan : सचिन पायलट के अनशन वाले मंच पर दिखा अजब नजारा Video

Rajasthan News / जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में हुए भ्रष्टाचार…

Rajasthan : सचिन पायलट के अनशन वाले मंच पर दिखा अजब नजारा Video

Rajasthan News / जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध जयुपर के शहीद स्मारक पर एक दिवसीय अनशन शुरू किया है। इस दौरान एक अजीब नजारा उस समय बन गया, जब एक राजस्थानी ताऊ मंच पर जा चढ़ा और सचिन पायलट के सामने तेज आवाज में बोला कि सबका इलाज करो।

Rajasthan News

सचिन पायलट के अनशन के दौरान उनके कुछ समर्थक मौजूद थे। दोपहर के वक्त एक ताऊ अचानक से सचिन पालयल के सामने मंच पर जा बैठा। यह सब देखकर सचिन पायलट और उनके समर्थक अचंभित रह गए। इस ताऊ ने कहा कि ‘करो सबका इलाज, उखाड़ फेंक दो नकली ताज वालों को’ हालांकि बाद में इस व्यक्ति को मंच से नीचे उतार दिया गया। देखें ये वीडियो….

45 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार की जांच का है मुद्दा
अनशन पर बैठे सचिन पायलट ने कहा कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का बड़ा मुद्दा वसुंधरा राजे सरकार में हुए 45 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का था। हम चुनाव में सफल हुए और सरकार बनाई। लेकिन, सरकार बनने के बाद से ही राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार की जांच के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हम जनता के बीच किस मुंह से जाएंगे।

अनशन के बहाने शक्ति प्रदर्शन
राजस्थान की राजनीति को करीब से जानने वालों का मानना है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आवाज बुलंद कर पायलट न सिर्फ गहलोत को बैकफुट पर धकेलना चाहते हैं, बल्कि इसी बहाने वह शक्ति प्रदर्शन कर हाईकमान पर अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। पायलट के इस एक दिवसीय अनशन में पूरे राज्य से उनके समर्थक शामिल हुए हैं।

Political : सचिन पायलट ने शुरू किया एक दिन का अनशन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post