Friday, 15 November 2024

Kerala News : भीषण गर्मी के बीच केरल में बिजली की दैनिक खपत 10 करोड़ यूनिट पार की

  Kerala News :  केरल में पिछले कुछ दिन से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और मंगलवार को पालक्काड…

Kerala News :  भीषण गर्मी के बीच केरल में बिजली की दैनिक खपत 10 करोड़ यूनिट पार की

 

Kerala News :  केरल में पिछले कुछ दिन से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और मंगलवार को पालक्काड जिले में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बिजली बोर्ड के अनुसार, राज्य में बिजली की खपत का एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। केरल में बिजली की दैनिक खपत 17 अप्रैल को 10 करोड़ 35 लाख यूनिट (एमयू) के आंकड़े को छू गई।

Kerala News :

केरल राज्य बिजली बोर्ड (केएसईबी) के मुताबिक, इस महीने में यह तीसरा दिन है, जब बिजली की खपत 10 करोड़ यूनिट के आंकड़े को पार कर गई है, जो राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ है। केएसईबी के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 13 अप्रैल को पहली बार बिजली की खपत 10 करोड़ यूनिट से अधिक दर्ज की गई थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले साल सबसे ज्यादा खपत 28 अप्रैल को करीब 9.6 करोड़ यूनिट रही थी।’’ केएसईबी ने हालांकि, कहा कि भले ही राज्य में रिकॉर्ड खपत हो रही है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है, क्योंकि ‘बिजली एक्सचेंज’ से सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध है।

IPL 2023: मुंबई ने जीता मुकाबला, हैदराबाद को 14 रन से दी शिकस्त

Related Post