Tuesday, 26 November 2024

Noida News : कंप्यूटर की शिक्षा आज की जरूरत : शक्ति मोहन अवस्थी

Noida News :  राधा रानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नव ऊर्जा युवा संस्था के संयुक्त प्रयास से सेक्टर-53 ग्राम गिझोड़…

Noida News : कंप्यूटर की शिक्षा आज की जरूरत : शक्ति मोहन अवस्थी

Noida News :  राधा रानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नव ऊर्जा युवा संस्था के संयुक्त प्रयास से सेक्टर-53 ग्राम गिझोड़ में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया गया है।गौतमबुद्घनगर पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी व नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल ने प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया।

 

Noida News :

इस मौके पर एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर आज की जरूरत है। इसके बिना अब जीवन की कल्पना नहीं है।

इस अवसर पर निमिश वर्मा, डीडी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन पी सिंह, नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश गोयल, रामशरण गौर, देवेंद्र मित्तल, डीके सिंघल, नंदनी गोयल, मुक्ता गोयल, शैल माथुर, अशोक गुप्ता, जेएम सेठ, जीके बंसल, जितेंद्र बंसल, केडी शर्मा, दीपक कनोजिया, सत्यवान, प्रशांत यादव, शिवम ठाकुर, प्रमोद चौहान, सुधीर राय, सुषमा अवाना, मनोज चौहान, सविता शर्मा, मनीष पांडेय, अनमोल सहगल, डौली शर्मा, राहुल अवाना के अलावा कई युवा साथी मौजूद रहे।

Noida News : Computer education is the need of the day: Shakti Mohan Awasthi
Noida News : Computer education is the need of the day: Shakti Mohan Awasthi

Related Post