Thursday, 28 November 2024

पाचन तंत्र रखना चाहते हैं स्वस्थ, इन टिप्स से मिलेगी सहायता

नई दिल्ली: हम सब के लिए स्वस्थ (Healthy) रहना काफी जरुरी है। शरीर को स्वस्थ और फिट रहने के लिए…

पाचन तंत्र रखना चाहते हैं स्वस्थ, इन टिप्स से मिलेगी सहायता

नई दिल्ली: हम सब के लिए स्वस्थ (Healthy) रहना काफी जरुरी है। शरीर को स्वस्थ और फिट रहने के लिए पाचन का स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है। कई लोग स्वस्थ और संतुलित आहार का सेवन तो करते हैं फिर भी उनमें आवश्यक पोषक तत्वों की कमी होना शुरु हो जाती है। विशेषज्ञों (Experts) के अनुसार पाचन तंत्र के ठीक से इन पोषक तत्वों को अवशोषित न करने के कारण इस तरह की दिक्कत होने लगती है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जब तक भोजन का पाचन ठीक से होता तब तक बृहदान्त्र उससे पोषक तत्वों को अवशोषित करने में काफी दिक्कत होती है। पाचन में गड़बड़ी की वजह से पेट की खराबी, गैस, मतली, कब्ज या दस्त जैसी समस्याएं होने लगती हैं। कुछ उपाय के बारे में जान लेते हैं जो पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के साथ भोजन से प्राप्त पोषक तत्वों के अवशोषण करने में सहायता करता है।

भूख लगने पर ही करें भोजन

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार अगर आपको भूख नहीं लगती है तो बिना मन के भोजन या नाश्ता नहीं करना चाहिए। भोजन के लिए एक शेड्यूल (Schedule) का पालन करने से पाचन तंत्र मजबूत रहता है। इसकी मदद से आपको हर दिन एक ही समय पर भूख लगना शुरु हो जाएगी। इतना ही नहीं थाली में हर तरह की सब्जियों (Vegetables) और अनाजों को शामिल जरुर करें। भोजन के ठीक पाचन को सुनिश्चित करने के लिए रोजाना एक ही समय पर भोजन करना काफी जरुरी है।

भोजन को काफी देर तक चबाते रहें

पाचन (Digestion) की प्रक्रिया मुंह से शुरू होने लगती है। हमारे दांत भोजन को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ना शुरु हो जाते हैं जिससे पाचन एंजाइम के लिए इसका और अधिक ब्रेकडाउन ( Breakdown) करने में काफी आसानी होती है। भोजन को अच्छी तरीके से चबा कर खाने से पोषक तत्वों का अवशोषण आसान से हो जाता है, इसलिए भोजन करते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और अच्छी तरह से चबाकर खाने प्रक्रिया को अपनाना शुरु करें।

Related Post