Monday, 2 December 2024

News Delhi : मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी से मिले केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बीमार…

News Delhi : मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी से मिले केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी से भेंट की। सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया (49) ‘ऑटोइम्यून डिसऑर्डर’, ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’ से पीड़ित हैं। उन्हें मंगलवार को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के स्नायुविज्ञान विभाग में भर्ती कराया गया था।

News Delhi

Business : 42 फीसदी बढ़ा मारुति का मुनाफा, 2,671 करोड़ हुई कमाई

मंगलवार से भर्ती हैं अस्पताल में

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अस्पताल में अभी सीमा भाभी (मनीष जी की पत्नी) से मिलकर आ रहा हूं। कल से वह अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’ बीमारी है। बहुत ही गंभीर बीमारी है। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।

News Delhi

Female Wrestler on Strike : खिलाड़ियों को इंसाफ के लिये सड़क पर उतरना शर्मनाक : सत्यपाल मलिक

मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी पीड़ित हैं सीमा सिसोदिया

गौरलतब है कि अब वापस लिए जा चुकी दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितता के आरोप में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सूत्र ने मंगलवार को बताया था कि सन 2000 में जांच में पता चला था कि सीमा सिसोदिया को गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’ हो गया है। पिछले 23 वर्षों से उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि सीमा सिसोदिया में इस समय ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिनमें चलने-फिरने में परेशानी, गिरने और संतुलन खोने का जोखिम, आंत और मूत्राशय संबंधी समस्याएं शामिल हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post