Thursday, 5 December 2024

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास गूंजी तेज धमाके की आवाज़

Delhi News : दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका हुआ है। पीवीआर के पास हुए एक…

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास गूंजी तेज धमाके की आवाज़

Delhi News : दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका हुआ है। पीवीआर के पास हुए एक तेज धमाके के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमाका किस प्रकार का था और इसके पीछे कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं है।

धमाके की जानकारी 

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को 11:48 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से बताया गया कि बंसी स्वीट्स के पास पार्क की बाउंड्री वॉल के पास एक संदिग्ध धमाका हुआ है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। धमाके के बाद सफेद पाउडर जैसी सामग्री मौके पर बिखरी हुई पाई गई है।

पुलिस की ओर से अपील (Delhi News)

दिल्ली पुलिस ने घटना के बारे में अधिक जानकारी देने का आश्वासन दिया है, लेकिन इस बीच लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की गलत सूचना फैलाने से बचने की अपील की है।

मस्जिद से हुआ ऐलान, अब खोलिए अपनी दुकान और बढ़ाइए भाईचारे का सम्मान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post