Bigg Boss 15- ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं ये पांच कंटेस्टेंट, जानिए कौन है टॉप पर
Bigg Boss 15- टेलीविजन जगत के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का ये सीजन खूब सुर्खियां बटोर रहा है।…
Supriya Srivastava | October 26, 2021 1:58 AM
Bigg Boss 15- टेलीविजन जगत के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का ये सीजन खूब सुर्खियां बटोर रहा है। टीआरपी की रेस में बिग बॉस सबसे आगे चल रहा है। सोशल मीडिया साइट्स पर भी बिग बॉस से जुड़ी खबरें ही छाई हुई है। फेसबुक हो या फिर इंस्ट्राग्राम हो या फिर ट्विटर हर जगह बिग बॉस को लेकर ही बहस छिड़ी हुई है। सोशल मीडिया साइट्स पर फैंस अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को प्रमोट करने में लगे हुए हैं।
13 सदस्यों के साथ शुरू हुए बिग बॉस (Bigg Boss 15) की 15वें सीजन का अब तक का यह सफर बेहद शानदार रहा है। बिग बॉस के घर में आए 13 सदस्यों ने अपने फैंस के दिल में भी खास जगह बना ली है। घर में आए सदस्यों में कुछ ने तो खूब सुर्खियां बटोरी वहीं कुछ ऐसे भी सदस्य हैं जो बिना कुछ किए ही घर से बेघर हो गए। आज के इस पोस्ट में हम उन सदस्यों के नाम आपके सामने बताने जा रहे हैं जो इन दिनों ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं। आइए जानते हैं बिग बॉस (Bigg Boss) के उन पांच सदस्यों के नाम जो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे पांच कंटेस्टेंट की लिस्ट में प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal), उमर रियाज (Umar Riyaz), तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) व करण कुंद्रा (Karan Kundra) का नाम शामिल है। वहीं अगर बात करें ट्विटर पर टॉप पर रहने वाले कंटेस्टेंट की तो, अभी तक ट्विटर पर टॉप पर है कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके प्रतीक सहजपाल अब बिग बॉस के 15वें (Bigg Boss 15) सीजन में भी धमाल मचा रहे हैं। अब देखने वाली बात यह है कि ये 5 कंटेस्टेंट अपनी रैंकिंग बरकरार रखते हैं, या कोई और कंटेस्टेंट इन्हें पीछे छोड़ टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में सफल होता है।
Read This Also-