Friday, 22 November 2024

Greater Noida News:’वकीलों की सुरक्षा के लिए लागू हो एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट

ग्रेटर नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र के इलाहाबास गांव में अधिवक्ता निशांत पीलवान के हत्यारोपी की अभी तक गिरफ्तारी न होने…

Greater Noida News:’वकीलों की सुरक्षा के लिए लागू हो एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट

ग्रेटर नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र के इलाहाबास गांव में अधिवक्ता निशांत पीलवान के हत्यारोपी की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने नाराजगी जताई है। एसोसिएशन ने मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए तथा मृतक वकील के परिजनों को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी (बोडाकी) ने बताया कि वकील निशांत की हत्या के विरोध में आज भी जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं ने कोई काम-काज नहीं किया। हाईकोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आहवान पर आज सभी न्यायालयों व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विरोध स्वरूप न्यायिक कार्य नहीं किया। श्री भाटी ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधिन एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया है जिसमें प्रदेश के अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने तथा पीडि़त परिवार के लिए उचित आर्थिक सहायता की मांग की गयी है। श्री भाटी ने कहा कि हत्यारोपी पर ईनाम घोषित होने के बावजूद उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पायी है।
ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के सचिव ऋषि टाईगर सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Post