Sunday, 22 December 2024

Noida News : कूलर में उतरा करंट, कटिंग मास्टर की मौत

Noida News (चेतना मंच)। सेक्टर-63 स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में कार्यरत कटिंग मास्टर की करंट लगने से मौत हो गई। कूलर…

Noida News : कूलर में उतरा करंट, कटिंग मास्टर की मौत

Noida News (चेतना मंच)। सेक्टर-63 स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में कार्यरत कटिंग मास्टर की करंट लगने से मौत हो गई। कूलर में उतरे करंट की चपेट में आने से यह हादसा हुआ।

Noida News

मूल रूप से महोबा निवासी अरविंद पुत्र रामचरण सेक्टर-68 स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में कटिंग मास्टर के रूप में कार्यरत था। रविवार की सुबह वह छत पर नहाने के लिए गया था। इस दौरान उसने पास मे चल रहे कूलर पर रखी साबुन को जैसे ही उठाया तो वह करंट की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर गया। साथी कर्मी उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची।

थाना सेक्टर-63 पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को हादसे की सूचना दी। थाना प्रभारी का कहना है कि इस संबंध में परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। परिजन अगर तहरीर देते हैं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Noida News : मदरसन कंपनी से छूटी जॉब तो युवती ने उठाया यह खौफनाक कदम

Noida News : रेलवे ट्रैक पार कर रहे व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Noida News : 6 जून को ‘डेरा डालो, घेरा डालो’ अभियान की तैयारी में जुटे किसानसभा

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post