Noida News : ग्रेटर नोएडा। देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) में नोएडा की दो बेटियों ने टॉप करके परिवार व गौतमबुद्धनगर जिले का नाम रोशन कर दिया है। ग्रेटर नोएडा की इशिता किशोर ने यूपीएससी 2022 में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं इस प्रतिष्ठित प्रशासनिक में स्मृति मिश्रा ने देश भर में चौथा स्थान प्राप्त कर गौतमबुद्धनगर का गौरव बढ़ाया है।
Noida News
कौन है यूपीएससी टॉपर इशिता
यूपीएससी में टॉपर इशिता किशोर ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट किया है। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की और वर्ष 2022 के परिणाम में देश भर में टॉप किया है। इशिता ग्रेटर के जलवायु विहार में रहती हैं।
इशिता किशोर ने क्या कहा
यूपीएससी 2022 में टॉप करने वाली इशिता किशोर का कहना है कि ‘मेरे परिवार ने मुझे असीम समर्थन दिया, भले ही मैंने प्रीलिम्स को दो बार पास नहीं किया लेकिन उन्हें मुझ पर बहुत विश्वास था। जिस तरह से उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया और मेरे लिए चीजों को आसान बनाया, मैं उसके लिए उनकी आभारी रहूंगी’
हमेशा कहा जाता है की बेटी तो भाग्य से मिलती है , यह बात बिल्कुल सच है और बेटी यदि इशिता किशोर जैसी हो तो कहने ही क्या है इस बेटी ने भारत की सबसे प्रतिष्ठित सर्विस UPSE की परीक्षा में टॉप किया है इस उपलब्धि के बाद क्या बोली बेटी आप भी सुने ! pic.twitter.com/8EO0WpcXBD
— Chetna Manch (@ManchChetna) May 23, 2023
चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा
यूपीएससी परीक्षा में देश भर में चौथे स्थान पर आने वाली स्मृति मिश्रा मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं। इन दिनों वह सेक्टर 41 में रहती हैं। उनके पिता राजकुमार मिश्रा बरेली में सीओ सेकेंड के पद पर पिछले दो वर्ष से तैनात हैं। उनके आईएएस अफसर बनने की खबर मिलते ही परिवार में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है। स्मृति अपनी मां श्रीमती अनीता मिश्रा के साथ यहां रहती हैं उनके भाई लोकेश मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार को गर्व है।
टॉप 10 की सूची
1. इशिता किशोर
2. गरिमा लोहिया
3. उमा हरति एन
4. स्मृति मिश्रा
5. मयूर हजारिका
6. गहना नव्या जेम्स
7. वसीम अहमद भट
8. अनिरूद्ध यादव
9. कनिका गोयल
10. राहुल श्रीवास्तव
Noida News
Noida News : पार्क मेनटेन न करने पर नपेंगे कांट्रैक्टर और सुपरवाइजर
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।