Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना सूरजपुर पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर हरियाणा की बियर के साथ नाइजीरियन सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया नाइजीरियन बर्थ डे की पार्टी के लिए हरियाणा से बीयर खरीद कर लाया था।
Noida News
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर पाई-1 स्थित सिटी मैक्स होटल में आयोजित होने वाली पार्टी के लिए अवैध रूप से हरियाणा की शराब लाई गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से नाइजीरिया निवासी कोसी जूल तथा होटल मालिक संजीव देवनाथ को दबोच लिया। पूछताछ में कोसीजूल ने बताया कि उसकी बेटी का बर्थडे है और आने वाले मेहमानों के लिए वह हरियाणा से शराब लेकर आया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि कोसीजूल को हरियाणा की शराब की तस्करी करने तथा होटल मालिक को बिना लाइसेंस के शराब परोसने के आरोप में आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया कोसीजूल जेपी अमन सोसायटी में रह रहा है। होटल में ही ग्रॉसरी स्टोर चलाने वाले नाइजीरिया मूल के निवासी स्टैंली ने पार्टी के लिए होटल बुक कराया था। इस मामले में उसे भी आरोपी बनाया गया है। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
किरायेदारों से रहे सावधान! साथी की मदद से मकान मालिक को दिया बड़ा झटका
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।