Monday, 6 January 2025

Hyderabad News : एक ही रात दो ट्रांसजेंडर समेत चार लोगों की हत्या

हैदराबाद। हैदराबाद में अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात बदमाशों ने दो ट्रांसजेंडर व्यक्तियों और दो बेघरों यानि कुल चार लोगों की…

Hyderabad News : एक ही रात दो ट्रांसजेंडर समेत चार लोगों की हत्या

हैदराबाद। हैदराबाद में अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात बदमाशों ने दो ट्रांसजेंडर व्यक्तियों और दो बेघरों यानि कुल चार लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Hyderabad News

MP News : सिंधिया और उनके समर्थकों की भावी भूमिका पर संदेह : जयवर्धन सिंह

सड़क किनारे सो रहे दो लोगों का सिर पत्थरों से कुचला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह मैलरदेवपल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर सड़क किनारे सो रहे दो लोगों की अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। अधिकारी ने कहा कि दोनों मृतकों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है।

Hyderabad News

Noida News : नोएडा के सैक्टर 21 में किया भूतपूर्व सैनिकों ने योग , शामिल हुई अनेक हस्तियाँ

ट्रांसजेंडरों की हत्या में हो सकता है करीबियों का हाथ

एक अन्य पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों पर मंगलवार देर रात करीब एक बजे टप्पाचबूतरा थाना इलाके में हमला हुआ। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दोनों मृत ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच थी। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की हत्या करने वाले उनके करीबी हो सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि दोहरे हत्याकांड का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post