Monday, 25 November 2024

Jammu and Kashmir News : यूपीए सरकार 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल थी : अमित शाह

जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार ने देश में भ्रष्टाचार के खात्मे के…

Jammu and Kashmir News : यूपीए सरकार 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल थी : अमित शाह

जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार ने देश में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए एक मजबूत नींव रखी है। उन्होंने दावा किया कि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल थी।

विरोधियों पर साधा निशाना

जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस के अलावा नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कारण 42 हजार लोगों की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? गृह मंत्री ने दावा किया कि 2019 में संविधान के अनुच्छेद-370 से जुड़े प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद एक नया जम्मू-कश्मीर आकार ले रहा है, जहां आतंकवादी गतिविधियों में 70 प्रतिशत की कमी आई है और पत्थरबाजी की घटनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल संप्रग सरकार की जगह ली। प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के लिए एक मजबूत नींव रखी है।

Jammu and Kashmir News

आतंकवाद के कारण हुई 42 हजार मौतें

शाह ने कहा कि तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर पर दशकों तक मिलकर शासन किया, लेकिन अनुच्छेद-370 के कारण कोई विकास नहीं हुआ। आतंकवाद के कारण कम से कम 42 हजार लोगों की मौत हुई और वे कह रहे हैं कि हमें अनुच्छेद-370 को सुरक्षित रखना चाहिए था। गृह मंत्री ने कहा कि वह नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से पूछना चाहेंगे कि इन 42 हजार लोगों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है, क्योंकि तब वही लोग सत्ता में थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन में आतंकवाद पर शिकंजा कसा गया। उनके नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर ने तरक्की के मार्ग पर अपना सफर शुरू किया है।

Wrestlers Protest : योगेश्वर को बृजभूषण के ‘पिछलग्गू’ के तौर पर याद किया जाएगा : विनेश फोगाट

आतंकवादी गतिविधियों में कमी

भीषण गर्मी के बावजूद रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए लोगों की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार के तहत एक नया जम्मू-कश्मीर आकार ले रहा है। एक आतंकवादी वारदात और उस पर महबूबा की प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मैं महबूबा और अब्दुल्ला को बताना चाहूंगा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नौ साल के शासन में जम्मू-कश्मीर में संप्रग की 10 साल की सरकार की तुलना में आतंकवादियों गतिविधियों में 70 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के 10 साल के शासन में (जम्मू-कश्मीर में) 7,327 आतंकवादी वारदातें दर्ज की गई थीं, जबकि राजग सरकार के नौ साल के शासन में यह आंकड़ा 2,350 रहा है।

28 हजार युवाओं को दी नौकरी

शाह ने कहा कि 2014 के बाद से 28,000 युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां दी गई हैं, जबकि 51,000 को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं और 70,000 अन्य को ‘मिशन यूथ’ से जोड़ा गया है। भाजपा सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को 28,400 करोड़ रुपये का औद्योगिक पैकेज दिया गया है। जिन युवाओं के हाथों में पहले पत्थर थे, वे अब लैपटॉप से ​​​​लैस हो गए हैं और अपना भविष्य फिर से लिखने के साथ ही देश के भविष्य का भी ख्याल रख रहे हैं।

Jammu and Kashmir News

घाटी को प्रगति पथ पर ले जा रहे हैं पंच और सरपंच

गृह मंत्री ने बीस मिनट के अपने संबोधन में पंचायती राज संस्था के चुनावों के सफल आयोजन के बारे में भी बात की और कहा कि 32,000 पंच और सरपंच जम्मू-कश्मीर को प्रगति के पथ पर आगे ले जा रहे हैं। रैली से पहले शाह ने जम्मू में कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

Gorakhpur News : राह चलती लड़की का पकड़ा हाथ, बोला मेरे बारे में जानती नहीं हो, फिर हुआ ये…

84 करोड़ की तीन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

उन्होंने बताया कि आज, 84 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाएं-बख्शी नगर में हड्डी और जोड़ों के अस्पताल, एक ग्रिड स्टेशन और डोगरा चौक से केसी चौक तक सड़क चौड़ीकरण से जुड़ी परियोजना-पूरी हो गई हैं, जबकि सांबा में एक केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला सहित 309 करोड़ रुपये की कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है। जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना से 97 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं, जो देश का एकमात्र हिस्सा है, जहां सभी नागरिक इसका लाभ पाने के हकदार हैं। उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन इस योजना पर रोजाना औसतन दो करोड़ रुपये खर्च कर रहा है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post