Thursday, 19 December 2024

IPS Officer Transfer बड़े स्तर पर IPS अधिकारियों के हुए तबादले, कुलकर्णी बने गौतमबुद्धनगर के अपर पुलिस आयुक्त

IPS Officer Transfer / लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बड़े स्तर पर IPS अधिकारियों के तबादले किए…

IPS Officer Transfer बड़े स्तर पर IPS अधिकारियों के हुए तबादले, कुलकर्णी बने गौतमबुद्धनगर के अपर पुलिस आयुक्त

IPS Officer Transfer / लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बड़े स्तर पर IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। यूपी शासन द्वारा 11 आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी की गई है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह का गाजियाबाद स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके स्थान पर अलीगढ़ रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक आनंद राव कुलकर्णी को भेजा गया है।

IPS Officer Transfer

प्रदेश शासन की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार, प्रतीक्षारत आईपीएस शुभम पटेल को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बनाया गया है। आगरा कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त विकास कुमार को फतेहगढ़ का पुलिस अधीक्षक और शाहजहांपुर में तैनात पुलिस अधीक्षक एस आनंद को बलिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

इसके अलावा डीआईजी शलभ माथुर को मुरादाबाद रेंज से अलीगढ़, अयोध्या के डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी को मुरादाबाद भेजा गया है। बलिया के पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर अब अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे। प्रतीक्षारत आईपीएस आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त रविकुमार को आगरा, फतेहगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को शाहजहांपुर भेजा गया है।

Rashifal 24 June 2023- मिथुन सिंह तुला समेत इन 6 राशियों के लिए रहेगा आज का दिन बेहद शुभ

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post