Noida News / नोएडा (चेतना मंच) ऑनलाइन फर्नीचर खरीदना एक व्यक्ति को आशा महंगा पड़ा है। जालसाज ने अपनी दुकान का फर्जी एड्रेस देकर पेमेंट अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। पीड़ित जब फर्नीचर खरीदने के लिए बताए गए स्थान पहुंचा तो उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने थाना सेक्टर-24 में अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Noida News
सेक्टर-12 एन ब्लॉक निवासी रोहित कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह फर्नीचर खरीदने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक वेबसाइट पर फर्नीचर देखकर उस पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। जिस पर व्यक्ति ने फर्नीचर की कीमत बताते हुए 56,800 रुपए अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांजक्शन करने के लिए कहा। रोहित कुमार का कहना है कि उसने ऑनलाइन पेमेंट कर दी।
इसके बाद जब वह बताए गए स्थान पर पहुंचा तो वहां पर उक्त व्यक्ति की दुकान ही नहीं थी। पीड़ित ने जब दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया तो वह भी स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उसे अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस पीडि़त द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर और बैंक खाते की डिटेल के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। Noida News
Yamuna City News यमुना सिटी में शामिल होगी टप्पल की 1720 एकड़ जमीन, किसानों का बढ़ेगा मुआवजा
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।