Noida Farmer Protest: अरुण सिन्हा / नोएडा। विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को किसानों के समर्थन में खुद ट्रैक्टर चलाकर नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर महापंचायत में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ ज्यादती हो रही है। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद राकेश टिकैत सहित 31 लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने नोएडा प्राधिकरण सीईओ के साथ बैठक की। बैठक में किसानों ने प्राधिकरण को दो महीने का समय दिया है।
खुद ट्रैक्टर चलाकर नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर महापंचायत में शामिल हुए
मंगलवार को महामाया फ्लाइओवर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सैकड़ों किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाकर करीब तीन घंटे में नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा की भयंकर जाम लग गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू कराया गया। प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर किसान नेता ने किसानों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि नोएडा के कि नोएडा की समस्याएं काफी पुरानी है।
Noida Farmer Protest अब सीईओ से ही होगी वार्ता : टिकैत
प्राधिकरण के अधिकारी समस्याओं को अनदेखी कर रहे है। उन्होंने कहा कि सभी गांवों के किसानों की आबादी जहां है जैसी है के आधार पर छोड़ी जाए, धारा 10 के नोटिस जैसी प्रक्रिया अपनाकर मकानों को अवैध बताकर न तोड़ा जाए। क्षेत्रीय युवाओं को कंपनियों में 40 फीसदी आरक्षण के तहत नौकरी दी जाए। इस दौरान प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों ने टिकैत से वार्ता की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सीईओ से ही वार्ता किए जाने बात कही। इसके बाद 31 लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ ये वार्ता की। जिसमें किसानों ने प्राधिकरण को दो महीने में सभी मांगों को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है। किसानों ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो वे दोबारा कार्यालय का घेराव करेंगे। वहीं मंगलवार को किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ रवाना हुआ है। सुखबीर खलीफा ने बताया कि लखनऊ चेयरमैन मनोज सिंह से मुलाकात कर मांगों से अवगत कराया जाएगा।
Special Story : राहुल की शादी में बाराती बनकर सीधे द्वार पूजा पर पहुंचेंगी मायावती!
#breakingnews #upnews #rakeshtikait #farmerprotest #noidaceo #yogi #modi #bjp #hindinews #latestnews