Thursday, 14 November 2024

Political News : मैंने कभी ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद के बारे में बात नहीं की : सिंह देव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने ढाई-ढाई साल के लिए बारी बारी से मुख्यमंत्री बनाए जाने…

Political News : मैंने कभी ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद के बारे में बात नहीं की : सिंह देव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने ढाई-ढाई साल के लिए बारी बारी से मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर समझौते संबंधी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने दावा किया कि यह चर्चा केवल मीडिया की देन थी और उन्होंने इस बारे में कभी कोई बात नहीं की।

Political News

डिप्टी सीएम बनने के बाद जताया पार्टी का आभार

दिल्ली से रायपुर पहुंचने के बाद गुरुवार की सुबह संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सिंह देव ने इस पद पर अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी का आभार जताया और कहा कि देर आए दुरुस्त आए। जब सिंह देव से उनके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच ढाई ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद के समझौते के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी ढाई साल के समझौते पर चर्चा नहीं की। यह मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ था और मीडिया की देन था। हालांकि मुझे मीडिया का हमेशा सकारात्मक समर्थन मिला।

UP News : दवा लाने जा रही महिला के साथ जो हुआ, उसे सुनकर आप दहल जाएंगे

समर्थकों ने लगाए टीएस बाबा जिंदाबाद के नारे

सिंह देव नयी दिल्ली से आज सुबह रायपुर पहुंचे। इस दौरान यहां के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ थी, जिन्होंने सिंह देव का जोरदार स्वागत किया और टीएस बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए।

Political News

दिल्ली में हुई बैठक में की गई डिप्टी सीएम की नियुक्ति

गौरतलब है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर नयी दिल्ली में चर्चा की। साथ ही, एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य के मंत्री टीएस सिंह देव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान किया गया। इसी साल के आखिर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिस तरह 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी जनादेश मिला, कड़ी मेहनत कर उसी सफलता को आगामी विधानसभा चुनाव में दोहराने का प्रयास किया जाएगा। हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ को विकास की राह पर और आगे ले जाना होगा।

Political News : सिब्बल का पीएम पर वार, नौ साल बाद चुनाव के वक्त ही क्यों आई यूसीसी की याद

तीन बार के विधायक हैं सिंह देव

तीन बार के विधायक सिंह देव को 2013 में विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी ने कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना था। माना जाता है कि राज्य में 2018 में पार्टी को सत्ता में वापस लाने में कांग्रेस के घोषणापत्र का महत्वपूर्ण योगदान था, जिसके पीछे सिंह देव ही थे। सिंह देव वर्तमान में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन और वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग के मंत्री हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#politicalnews #chhattisgarh #raipur #congress

Related Post