Noida News / ग्रेटर नोएडा। अपने स्वार्थ को पूरा करने व अवेध करने के लालच में लोग पता नहीं क्या क्या कर डालते हैं। ऐसा ही एक प्रकरण ग्रेटर नोएडा में प्रकाश में आया है। इस मामले की पोल एक कबाड़ी की गिरफ्तारी के बाद खुल है।
Noida News
बच्चों से कराता था अपराध
यह मामला ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक क्षेत्र का है। यहां चोरी का माल खरीदने के आरोप में फरार चल रहे एक कबाड़ी को थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी के 3 पैकेट कोडिड वायर बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान चौगानपुर गोल चक्कर के पास से मुखबिर की सूचना पर माजिद उर्फ वाजिद उर्फ सलमान कबाड़ी पुत्र हाजी असलम को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से गत 17 जून को थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री से चोरी हुए 3 पैकेट कोडिड वायर बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि 17 जून को चोरों ने एक फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले में गत 22 जून को 3 चोरों को गिरफ्तार कर आठ बच्चों को भी संरक्षण में लिया था। इनके पास से फैक्ट्री से चोरी हुए कॉपर वायर कॉपर कॉइल, कॉपर मूविंग, ब्रास गुटका, ई रिक्शा तथा 51800 रुपये बरामद हुए थे। इस दौरान वाजिद उर्फ माजिद व इमरान कबाड़ी मौके से फरार हो गए थे। दोनों कबाड़ी सस्ते में चोरी का माल खरीदते थे।
गाली देने का किया विरोध तो लाठी डंडों से कर दिया लहूलुहान, जाना पड़ा जेल Noida News
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।