Kanwar Yatra 2023 : नोएडा। वर्ष 2023 की कांवड़ यात्रा आज 4 जुलाई से शुरू हो गई है। हरिद्वार से कांवड़ लेने के लिए सभी शिव भक्त कांवड़िएं अपने अपने ढंग से रवाना हो गए हैं। आगामी 15 जुलाई केा शिवरात्रि के दिन सभी शिवभक्त भगवान भोलेनाथ का गंगजल से अभिषेक करेंगे।
Kanwar Yatra 2023
नोएडा में तैनात किए गए 2000 पुलिस कर्मी
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए नोएडा में पुलिस बल के दो हजार जवान तैनात किए गए हैं। इनकी तैनाती का पूरा चार्ट बना दिया गया है। नोएडा में सेक्टर 14 से लेकर कालिंदी कुंज तक मुख्य मार्ग माना जाता है। इस पूरे कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस के दो हेल्प लाइन नंबर जारी
कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए पुलिस ने दो मोबाइल नंबर जारी किए हैं। एक हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 9971009001 तथा व्हाटसएप नंबर 7065100100 जारी किया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान दोनों ही नंबर 24 घंटे काम करेंगे।
नोएडा का एक क्लब बन रहा है राजनीतिक अखाड़ा, चुनाव है बड़ा कारण Noida Club 26
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।