Friday, 8 November 2024

Farmer News : बिना डिग्री के मात्र 15 दिन में बने खाद बीज के व्यापारी,कम लागत में करें लाखों की कमाई

Farmer News आजकल रोजगार की किल्लत हर वर्ग को परेशान कर रही है,चाहे पढ़े-लिखे हो अथवा कम पढ़े हुए और…

Farmer News : बिना डिग्री के मात्र 15 दिन में बने खाद बीज के व्यापारी,कम लागत में करें लाखों की कमाई

Farmer News आजकल रोजगार की किल्लत हर वर्ग को परेशान कर रही है,चाहे पढ़े-लिखे हो अथवा कम पढ़े हुए और ग्रामीण अंचल में तो नौकरियों की और भी किल्लत रहती है ऐसे में हम आपको कम लागत में मात्र 15 दिन की ट्रेनिंग पर बीज व्यापारी बनने की खबर का सुनहरा मौका दे रहे हैं। आप खाद बीज के व्यापारी कैसे बने, और घर बैठे बिना किसी भागमभाग के अपनी ग्रामीण अंचल में ही कैसे कमाए लाखों, इस बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं।

डिग्री नहीं है तो भी कर सकते हैं यह व्यापार.

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले हमे उसकी कुछ जानकारी तो होनी ही चाहिए। आप कैसे खाद बीज के व्यापारी बन सकते हैं? कौन इसकी ट्रेनिंग देता है? क्या खाद बीज की दुकान के लिए लाइसेंस जरूरी है या फिर थोक विक्रेता या रिटेल के लिए क्या फीस होती है,  आप वर्ष 2023 में खाद बीज की दुकान करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

Farmer News
Farmer News

सरकार द्वारा संचालित कृषि विभाग से मात्र 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद बन सकते हैं आप खाद बीज व्यापारी..

पहले खाद बीज की दुकान के लिए डिग्री की जरूरत होती है थी, लेकिन अब कम पढ़ाई लिखाई में भी आप यह काम करने की सोच सकते हैं।आप खाद-बीज दुकान खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको पहले कृषि विभाग से 15 दिन के प्रशिक्षण की जरूरत पड़ेगी। आवेदन के लिए आपकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए,और सेवानिवृत कर्मचारियों की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तक है।खाद-बीज दुकान खोलने की प्रक्रिया 2023 में काफी सरल सरल बनाई गई है। इसके लिए कुछ निर्धारित फीस भी जमा करनी होगी, आवश्यकतानुसार आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा। यानी थोड़ी सी ट्रेनिंग लेकर कम लागत में अच्छे मुनाफे के लिए खाद बीज के व्यापारी बन कर लाखों की कमाई कर सकते हैं।

Farmer News

कृषि विभाग से 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद खाद बीज का ले लाइसेंस

खाद-बीज दुकान खोलने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा,खेती बाड़ी से जुड़े व्यवसायों के लिए खाद-बीज की दुकान खोलना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिसमें कम निवेश में बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।यह बिजनेस सदाबहार होता है सबसे बड़ी बात यह है बहुत अधिक मेहनत की भी जरूरत नहीं पड़ती। आप 2023 में खाद-बीज की दुकान खोलने की सोच रहे हैं, तो यहां है पूरी प्रक्रिया की जानकारी:
आवेदन के लिए शुल्क
यह आपके लिए अच्छी खबर है कि खाद बिक्री की दुकान के लिए भारी-भरकम शुल्क और पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है बल्कि सामान्य सी फीस पर आप यह लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं हम आपको लाइसेंस संबंधी निर्धारित फीस की जानकारी भी दे रहे हैं।

थोक और रिटेल लाइसेंस के लिए निर्धारित फीस…

Farmer News
Farmer News

फुटकर लाइसेंस (खाद बिक्री के लिए): 1250 रुपये, फीस निर्धारित की गई हैऔर और थोक खाद बिक्री लाइसेंस के यह फीस: 2250 रुपये है।
इसके अलावा 1000 रुपये लाइसेंस नवीनीकरण: के लिए और 500 रुपये खाद बीज विक्रेता बनने के लिए लाइसेंस फीस रखी गई है।

Farmer News

लाइसेंस आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

लाइसेंस बनवाने के लिए आधार कार्ड पंजीकरण: की जरूरत होती है। इसके लिए आप, आपको कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर जाकर अपने आधार कार्ड को पंजीकृत करना होगा। फिर इसकी अधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/ पर जाकर आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।  . इसके बाद सभी जरूरी कागजात भी स्कैन कर अपलोड करें. जब आवेदन पूरा हो जाए, उसकी हार्ड कॉपी का प्रिंट ले लें, फिर उस हार्ड कॉपी को एक सप्ताह के भीतर ही संबंधित कार्यालय में जाकर जमा जमा करा दें, उसके बाद विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू की जाएगी. फिर हार्ड कॉपी जमा करने के एक महीने के भीतर ही आवेदक को लाइसेंस मिल जाएगा .
हमने आपको खाद बीज व्यापारी बनने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। ताकि आप बहुत कम लागत में घर बैठे अपने ग्रामीण अंचल में ही खाद बीज बेचने का काम करके ग्रामीण किसानों के लिए मदद कर सके और अपना अच्छा मुनाफा कमा कर रोजगार भी पा सके। ये जानकारी आपको कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बतायेँ ।

मीना कौशिक

Delhi News युवा बन रहे हैं मिसाल : यमुना नदी को बचाने के लिए कर रहे हैं रात दिन प्रयास

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post