Friday, 27 December 2024

पीएम किसान योजना की 15वीँ किश्त का किसानों को इंतज़ार, ई-केवाईसी और आधार सीडिंग कराना हुआ जरुरी

पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को जुलाई में 14वीँ किश्त प्राप्त हो चुकी है और अब उन्हें 15वीँ किश्त…

पीएम किसान योजना की 15वीँ किश्त का किसानों को इंतज़ार, ई-केवाईसी और आधार सीडिंग कराना हुआ जरुरी

पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को जुलाई में 14वीँ किश्त प्राप्त हो चुकी है और अब उन्हें 15वीँ किश्त का इंतज़ार है लेकिन उससे पहले किसानों को आधार सीडिंग व ई केवाईसी कराना जरुरी होगा। इससे पहले भी कृषि विभाग ने कई बार किसानों को जागरूक किया किन्तु अभी भी किसानों की एक बड़ी संख्या आधार सीडिंग व ई केवाईसी से वंचित है।

 

कैसे पूरी कर सकते हैं सत्यापन की प्रक्रिया?

प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शुरू की गयी पीएम किसान योजना के तहत अब तक देश के हर उस किसान को 6 हजार रुपये वार्षिक योजना की 14 किश्तें प्राप्त हों चुकी हैं जिसके पास पांच अकड़ से कम भूमि है। किन्तु अगले महीने तक आने वाली 15वीँ किश्त के लिये किसानों को भूमि सत्यापन और ई केवाईसी कराना आवश्यक है। इसके लिए किसान pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ई केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा भूमि सत्यापन के लिए वे किसी नजदीकी सीएचसी सेंटर से सम्पर्क कर सकते हैं।

किन मामलों में नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 15वीँ किश्त?

 

  • योजना के लाभार्थी किसानों का अगर बैंक खाता उनके आधार से लिंक नहीं है तो वे 15वीँ किश्त प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
  • बैंक खाते की ई केवाईसी के बिना भी किसानों को इसका लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा।
  • पीएम किसान योजना के तहत प्राप्त होने वाली 15वीँ किश्त के लिए किसानों को भूमि सत्यापन कराना भी आवश्यक होगा।

और अधिक जानकारी के लिए यहाँ सम्पर्क करें..

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नवंबर माह के अंत तक पीएम किसान योजना की जारी होने वाली 15वीँ किश्त की और अधिक जानकारी के लिए योजना के हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यहाँ से आपको योजना से जुड़ी हर आवश्यक जानकारी सही निर्देश के साथ प्राप्त हो जाएगी।

वहीं मध्य प्रदेश के किसानों को कुल चार हजार रूपए प्राप्त होंगे क्योंकि शिवराज सरकार किसानों को बड़े स्तर पर लाभान्वित करने के लिए एक अन्य स्कीम भी चला रही है।

“नमो भारत” यानि भारत के भविष्य की तस्वीर : प्रधानमंत्री

Related Post