Saturday, 30 November 2024

Ajab-Gajab : भारत जोड़ो यात्रा (पप्पू) का जादू यू.पी में सर चढ़ कर बोला है

अंजना भागी Ajab-Gajab : नाम ही इतना है लोग जाते थे पप्पू को देखने, वहाँ राहुल गांधी जिंदाबाद बोलने लगते…

Ajab-Gajab : भारत जोड़ो यात्रा (पप्पू) का जादू यू.पी में सर चढ़ कर बोला है

अंजना भागी

Ajab-Gajab : नाम ही इतना है लोग जाते थे पप्पू को देखने, वहाँ राहुल गांधी जिंदाबाद बोलने लगते ।अयोध्या जन्म भूमि राम मंदिर के मुख्य पुजारी जी ने आशीर्वाद दे दिया, सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय। गोदी कहा जाने वाला मीडिया भी

सोच में है अब किस करवट बैठे। प्रश्न ये भी है कि क्या राहुल गांधी द्वारा संचालित भारत जोड़ो यात्रा भी बन सकती है फिर से भारत में कोरोना संक्रमण  का कारण? फर्क इतना है पहले घोषणा खुद मोदी जी ने की थी लोग लॉक डाउन में चले गए थे । अब स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणाएँ की पर लोग भाग भाग कर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होते रहे।

Ajab-Gajab

Greater Noida : गत्ते के गोदाम में लगी भयंकर आग

कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा 9 दिन के विश्राम के बाद 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में लोनी से गाजियाबाद में प्रवेश कर गई। काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाडरा ने दिल्ली प्रदेश के नेताओं के साथ अब भारत जोड़ो यात्रा का ध्वज काँग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के नेताओं को सौंपा। नोएडा से कांग्रेस के मजबूत नेता अपनी टोलियों के साथ सुबह से ही वहाँ मोजूद थे। मैंने खूब पढ़ सुन रखा है कि  यदि आपकी इम्यूनिटी  कमजोर है तो भीड़ वाली जगहों पर ना जाए।  सभी हेल्थ विशेषज्ञों का डॉक्टर्स का भी ये ही मत है  की कॅरोना  इम्युनिटी का खेल है।  यदि आपकी इम्युनिटी कमजोर है। तो भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें या फिर जाना ही स्थगित रखें । मैं तो ये ही  देखने गई थी कि हमारी  सरकार लोगों को सतर्क करने का पूरा प्रयत्न कर रही है लेकिन जैसे कि दिख रहा था लोगों में कोविड-19 को लेकर जरा भी गंभीरता  नहीं  थी । बहुत कम ही मास्क लगाए हुए थे । विपक्ष कि कड़ी मेहनत के बावजूद  भी सांसद राहुल गांधी का जो  नाम बरसों याद करवाया । सब भूलभाल राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते भागते ही चले जा रहे थे । कारण कुछ भी हो मैं तो ये ही समझ पाई। पॉलिटिक्स में ऊंचे पद पर पहुंचने का मतलब उतनी ही अधिक सुरक्षा। मजबूत गाड़ियों का काफिला। हेलीकाप्टर से उतरे तो हवाई जहाज में। हवाई जहाज से उतरे तो गाड़ियों के काफिले में। पर यू पी में ये क्या हो रहा था। कांग्रेस का फेस- सांसद राहुल गांधी सरेआम सड़क पर टी शर्ट पहने हुए भारत जोड़ो ध्वज के नीचे कड़कती सर्दी में आगे आगे चल रहा था और भारतवर्ष के खास – बे खास अमीर गरीब, किसान शोषित, नेता हर किस्म के हिन्दुस्तानी से मिलते सडक पर सबसे मिलते –जुलते हँसते हाथ हिला रहा है, हाथ मिला रहा है। यह देखकर तो कुछ ऐसा आभास सा होने लगता है कि जैसे उनसे मिलने आने वालों में यह आत्मविश्वास जाग रहा है कि उनके पीछे भी कोई है। कोई मैचिंग सजावट नहीं, दाढ़ी ट्रिममिंग नहीं। कुछ ऐसा ही एहसास दे रहा था । यू पी में ये कौन बा? मंगलवार सुबह लोनी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा मवींकला पहुंचते-पहुंचते विशाल जनसैलाब बन चुकी थी। दूर-दूर से गरीब मजदूर किसान दिहाड़ी मजदूर कांग्रेस नेता उनको मानने वाले हर किस्म के लोग  झुंड के झुंड शामिल हो रहे थे।

Cricket : एशिया कप का आयोजन सितंबर में, कब, कहां पता नहीं

Ajab-Gajab

इस यात्रा में राहुल गांधी 4 घंटे सुबह चले दोपहर का समय उन्होंने आस पास इलाकों से आने वाले नेताओं से बात – चीत में बिताया। इस मीटिंग में आसपास के इलाकों से जो युवा नेता आए थे उनसे बातचीत पर उन्होंने विशेष ध्यान दिया। यह देख तो मेरा दिल मानता ही नहीं कि कोई पप्पू इतना समझदार हो सकता है। जब सीनियर या सुपर सीनियर सदस्यों कि संख्या बहुत अधिक हो और फिर भी इतनी समर्थ पार्टी बैठ रही हो तो क्या युवाओं को डूबती पार्टी को थामना नहीं चाहिए? ऐसा लग रहा था की कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता जो इस पार्टी के पतवार को अब संभाल नहीं पा रहे हैं। उनको सपोर्ट करने को शायद राहुल गांधी और मजबूत युवा  हाथ भी ढूंढ रहे हैं। यात्रा विश्राम करने को मवीकला(बागपत) के पास फार्महाउस में रुक गई। सुरक्षा की दृष्टि से राहुल और प्रियंका यात्रा के पहले दिन दिल्ली वापिस लौट गए। नोएड़ा उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेता यतेन्द्र शर्मा, सतेन्द्र शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, पवन शर्मा ,जीतू शर्मा यू पी में भारत जोड़ो यात्रा के बाद काँग्रेस में इतनी सर्दी में भी कुछ नई ऊर्जा महसूस कर रहे हैं, क्यूंकि राहुल ऐसे मिल रहे हैं जैसे कोई आम बात है। लोगों को यह चीज अचंभे में डाल रही थी क्योंकि वे यह समझ रहे थे। यात्रा जो भी सोच कर शुरू की गई लेकिन अब ऐसा लगने लगा है यह कांग्रेस की स्थिति काफी सुदृढ़ कर जाएगी छोटे बच्चे-बड़े बच्चे जिन्होंने राहुल गांधी को अभी तक उपनाम से जाना था। अब राहुल गांधी जिंदाबाद के नारों में शामिल थे। शायद इसीलिए राहुल गांधी अब सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विश्व में फिर काँग्रेस का फ़ेस बन रहे हैं। क्या आपको भी लग रहा है कि राहुल गांधी का जादू अब बोलने लगा है।

Related Post