Friday, 10 January 2025

Azab Gazab : बिहार के अजब प्रेम की गजब कहानी

  Azab Gazab :  बिहार के खगड़िया में एक अजीबो गरीब प्रेम प्रसंग सामने  आया है।एक महिला ने अपने प्रेमी…

Azab Gazab : बिहार के अजब प्रेम की गजब कहानी

 

Azab Gazab :  बिहार के खगड़िया में एक अजीबो गरीब प्रेम प्रसंग सामने  आया है।एक महिला ने अपने प्रेमी से शादी कर ली तो पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की पत्नी से शादी कर ली जो एक हैरत कर देने वाली बात है ।मजेदार बात तो ये है  की दोनो महिलाओं का नाम एक ही है ।रूबी नाम की दोनो महिलाओं ने एक दूसरे के पतियों से शादी कर ली ।

Azab Gazab :

 

ये घटना है बिहार के हरदीया गांव की है जहाँ 14 साल पहले हरदीया गांव के  नीरज कुमार सिंह की शादी खगड़िया के पसराहा गांव की रूबी देवी से हुई।शादी के बाद जिनके चार बच्चे हुए

शादी के कई साल बाद हुआ प्रेम: शादी  के चार साल बाद भी मन कही और लगा रहा।पहले शादी फिर चार  बच्चे  के बाद रूबी को पुराना प्यार याद आया ।दर्सल रूबी देवी का शादी से पहले गांव  के ही एक व्यक्ति मुकेश कुमार सिंह से प्रेम था।
इसी साल 6 फरवरी  को वह अपनी एक लडकी को छोड़ कर बाकी तीन बच्चो को लेकर चली गयी और कुछ दिन पश्चात उसने मुकेश सिंह के साथ अपना शादी का वीडियो सोशल  मिडिया पर डाल दिया और कहा के अब मुकेश ही मेरा पति है

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इधर नीरज अब अपनी भाग चुकी पत्नी के प्रेमी की  बीवी के साथ फोन पर बात करने लगा था ।जिसका नाम भी रूबी था। पत्नी और बच्चो  के चले जाने के बाद नीरज काफी परेशान रहने लगा था ।वो परेशान हाल रूबी को फोन करता और उससे अपना सारा दर्द बयान करता था। इन्ही बातों के दौरान दोनो को आपस मे प्यार हो गया  और दोनो ने आपस मे शादी लार ली।नियती ने कैसा फेर बदल किया। नीरज ने दूसरी पत्नी के बच्चो को गोद ले लिया। अब सब सुकून की जिन्दगी बिता रहे है ।

बबिता आर्या

Related Post