Tuesday, 5 November 2024

Modi Yogi Painting: मुंह में कलम पकड़ कर बनाई मोदी- योगी की तस्वीर,आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट

Modi Yogi Painting: बदायूं की एक छात्रा ने अपने हुनर से सबको अपना मुरीद बना लिया है। उनकी प्रतिभा के…

Modi Yogi Painting: मुंह में कलम पकड़ कर बनाई मोदी- योगी की तस्वीर,आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट

Modi Yogi Painting: बदायूं की एक छात्रा ने अपने हुनर से सबको अपना मुरीद बना लिया है। उनकी प्रतिभा के कायल उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी हैं। नूरजहां नौवीं कक्षा में पढ़ती हैं और बेहतरीन चित्रकारी करती हैं। उन्होंने मुंह में कलम पकड़ मोदी योगी की तस्वीर बनाई है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है…यूपी के बदायूं की 15 वर्षीय छात्रा नूरजहां इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

प्रतिभा की धनी नूरजहां एकबार में कैनवास पर 15 स्केच बना लेती हैं। नूरजहां का एक वीडियो उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी पिछले दिनों ट्वीट किया था और उनकी जमकर सराहना की थी। नूरजहां बदायूं के जीजीआईसी इंटर कॉलेज की नौवीं कक्षा की छात्रा हैं और विजय नगला गांव में रहती हैं। उन्होंने मुंह में कलम पकड़ मोदी योगी की तस्वीर बनाई है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। नूरजहां एकसाथ 15 पोर्ट्रेट बना लेती हैं।

जब हैरान रह गए आनंद महिंद्रा

modi yogi
modi yogi

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया था, यह कैसे संभव हो सकता है? जाहिर है वह एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं, लेकिन एक बार में 15 चित्रों को चित्रित करना कला से कहीं अधिक है, यह एक चमत्कार है! उसके आसपास रहने वाला कोई व्यक्ति क्या इसकी पुष्टि कर सकता है? अगर यह सही है, तो उसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और मुझे छात्रवृत्ति और अन्य प्रकार की सहायता देने में खुशी होगी।

कई महापुरुषों की एकसाथ बना लेती हैं स्केच

नूरजहां महापुरुषों की कई सारी तस्वीरें एक साथ बनाने का हुनर रखती हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस समय सबसे ज्यादा उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंह में कलम पकड़ मोदी योगी की तस्वीर बना रही हैं। गरीब परिवार में पली-बढ़ी नूरजहां 8 भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर हैं। नूरजहां के पिता महमूद गांव में ही सिलाई की छोटी सी दुकान चलाते हैं। नूरजहां के परिवार में उसकी छह बहनें और दो भाई हैं.उनकी इस कला में माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलता है। नूरजहां की मां फरजाना का कहना है कि उनकी बेटी दिनभर अलग-अलग पेंटिंग बनाती रहती है। वह लगभग दो साल से ज्यादा समय से यह काम कर रही है।

अपनी कला पर क्या कहती हैं नूरजहां

modi yogi
modi yogi

नूरजहां को प्रारंभिक शिक्षा देने वाले प्राइमरी स्कूल के टीचर अजय सक्सेना का कहना है कि कक्षा एक में जब इसने एडमिशन लिया था तभी से ही इस बच्ची में हमने टैलेंट देखा था। स्कूल में भी है अक्सर चित्रकारी करती रहती थी। इसने टीचर्स के हूबहू स्केच बनाए थे। वहीं नूरजहां ने कहा कि राजस्थान के रहने वाले अजय मीना सर ने उसकी कला को देखा जिसके बाद उन्होंने उसे बढ़ावा दिया। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। नूरजहां ने बताया कि पिछले दो सालों में मैंने अपनी कला में सुधार किया, जिस स्टैंड में पेन लगे हैं उसको जब मैं पकड़ती हूं तो जहां मुझे ज्यादा डार्क करना होता है वहां ज्यादा प्रेशर बनाती हूं।

अबू साद

Nepal Tourism : कम खर्च में घूम आइये नेपाल, हर साल लाखों की संख्या मे पहुचतें है सैलानी

Related Post