Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले में लगने वाले महाकुंभ 2025 की धूम पूरे विश्व में है। 13 जनवरी से शुरू होकर मार्च के पहले सप्ताह तक चलने वाले इस महाकुंभ मेले में, दुनिया भर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस मेले में न सिर्फ आम जनता बल्कि कई बड़ी सेलिब्रिटीज और नामी चेहरे भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। अब इसी कड़ी में दुनिया की सबसे धनी महिलाओं की लिस्ट में शामिल लॉरेन पावेल (Laurene Powell) का भी नाम जुड़ गया है। लॉरेन पावेल, एप्पल फाउंडर स्टीव जॉब्स (Apple founder Steve Jobs) की वाइफ हैं।
महाकुंभ में कल्पवास करेंगी Laurene Powell:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स की वाइफ लॉरेन पावेल प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में आने वाली है। दुनिया की सबसे धनी महिलाओं की लिस्ट में शुमार लॉरेंस पॉवेल न सिर्फ महाकुंभ मेले में आएंगी, बल्कि साधू- सन्यासियों की तरह ही सादगी भरा जीवन भी बिताएंगी। खबरों के मुताबिक लॉरेन पावेल (Laurene Powell) महाकुंभ मेले में 17 दिनों तक कल्पवास करेंगी। दरअसल लॉरेन अपने दिवंगत पति स्टीव की तरह ही हिंदू और बौद्ध धर्म में गहरी आस्था रखती हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें लॉरेन सिर्फ स्टीव जॉब्स की पत्नी के रूप में पहचान नहीं रखती हैं, बल्कि वो खुद एक जाना माना नाम हैं। ये एमर्सन कलेक्टिव की संस्थापक और अध्यक्ष हैं। इस महाकुंभ में लॉरेन निरंजनी अखाड़े के साथ रुककर 17 दिनों तक कल्पवास करेंगी। इस दौरान नियमित तौर पर गंगा स्नान के साथ सन्यासियों की तरह जीवन व्यतीत करेगी। इसी के साथ Mahakumbh 2025 में आने वाली ये VVIP अरबपति बन चुकी हैं।
खबरों के मुताबिक लॉरेंस 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंच जाएगी और 29 जनवरी तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में निवास करेंगी।
Mahakumbh 2025: अमिताभ, रणबीर और आलिया जैसे बड़े सितारे पहुंचेंगे संगम में डुबकी लगाने