Noida Metro : एक्वा मेट्रो तथा ब्लू लाइन मेट्रो के यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बहुप्रतीक्षित स्काईवॉक योजना को अब फिर पंख लगे हैं। नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर स्काईवॉक के निर्माण के लिए निविदा जारी की है जिसमें 15 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कंपनी का चयन होने पर जनवरी में इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Noida Metro :
नोएडा प्राधिकरण के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके निर्माण की लागत 15.73 करोड़ रूपये तय की गई है। स्काईवॉक 420 मीटर लंबा तथा 6 मीटर चौड़ा होगा। बता दें कि पहले यह स्काईवॉक योजना की जिम्मेदारी आइकिया कंपनी की थी। इसी शर्त पर आइकिया कंपनी को दोनों स्टेशनों के बीच का भूखंड बेचा गया था। लेकिन आइकिया कंपनी के पास अभी 7 वर्ष का समय बचा है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी के मद्देनजर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने स्काईवॉक के लिए टेंडर निकाला था। लेकिन कंपनियों की रुचि ना लेने पर योजना ठंडे बस्ते में चली गई थी। इसके बाद यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण ने स्काईवॉक बनाने की जिम्मेदारी ली है।
बता दें कि नोएडा में डीएमआरसी के स्टेशन (सेक्टर-52) तथा एनएमआरसी के स्टेशन (सेक्टर-51) के बीच लोगों को मेट्रो ट्रेन बदलने के लिए पैदल जाना पड़ता है। यात्रियों की असुविधा को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने अब दोनों स्टेशनों के बीच स्काईवॉक बनाने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया है।