Vicky katrina Wedding- शादी की फुटेज देने के लिए मिला करोड़ों का ऑफर

PicsArt 12 07 03.57.36
Vicky katrina wedding (PC- First Post)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar02 Dec 2025 12:19 AM
bookmark
विकी कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky katrina wedding) 9 दिसंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान (Rajastham) स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट (Six sense Fort) में इनकी शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। आज 11:00 बजे मेहंदी की रस्म की जा चुकी है और आज ही हल्दी की रस्म भी की जाएगी। इसके बाद 8 दिसंबर यानि कल संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा और 9 दिसंबर को यह जोड़ा सात फेरे लेगा। कैटरीना कैफ और विकी कौशल दोनों ही अपनी शादी को लेकर बेहद सजग है। इनकी शादी (Vicky katrina wedding) में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां तक की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को मोबाइल फोन ले जाने तक की इजाजत नहीं है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म से फुटेज के लिए मिला करोड़ों का ऑफर -

यह खबर सामने आ रही है कि विकी कौशल और कैटरीना कैफ को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से शादी की फुटेज देने के लिये बड़ा ऑफर दिया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से यह पेशकश की गई है कि यदि उन्हें शादी (Vicky katrina wedding) की फुटेज उपलब्ध कराई जाती है तो वह इस कपल को 100 करोड़ तक की रकम देंगे। चूंकि इस शादी को लेकर बहुत ही कड़े इंतजाम किए गए है, ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म इनकी शादी की हर रस्मों को शूट कर उसे भली-भांति एडिट कर एक फिल्म के रूप में लोगों के सामने प्रस्तुत करेगा। एक तरफ यह दोनों अपनी शादी की तस्वीरों को भी लोगों के सामने नहीं आने देना चाहते हैं ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर क्या यह दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा दिए गए इस ऑफर को स्वीकार करेंगे या नहीं। Read This Also- Vicky katrina wedding- विक्की कटरीना की शादी अपडेट लिस्ट
अगली खबर पढ़ें

Vicky katrina wedding- विक्की कटरीना की शादी की अपडेट लिस्ट

PicsArt 12 07 03.15.00
Katrina Vicky wedding (PC- economic times)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar07 Dec 2021 08:47 PM
bookmark

सुनील शेट्टी(Sunil Shetty), करण जौहर(Karan Johar), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ,अंगद बेदी (Angad Bedi), कबीर खान (Kabir Khan), मिनी माथुर (Mini Mathur), सरवरी बाग (Sharvari vagh), सिंगर गुरदास मान (Gurdas Maan), सिमरन कौर (Simran Kaur), विकी कौशल का भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) पहुंचे।

आज सुबह 11 बजे मेंहदी की रस्म हुई। आज ही हल्दी की रस्म होगी कटरीना- विक्की की शादी (Vicky katrina wedding) की सुरक्षा का जिम्मा सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा की कंपनी टाईगर सिक्योरिटी ने संभाला शेरा की कंपनी होटल मे वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा संभालेगी

शादी के लिए देश के कई राज्यो व विदेश से सब्जियां मंगवाई जा रही है होटल में। थाईलैंड (Thailand) से कुछ सब्जियां मंगवाई गई। कर्नाटक (Karnataka) से लाल केले और मशरुमम मंगवाए गए। मुंबई (Mumbai) से विेशेष क्रोकरी मगवाई गई।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शाम 05 बजे चार्टर से जयपुर आऐंगे कटरीना विक्की की शादी (Vicky katrina wedding) में शामिल होने जयपुर एयरपोर्ट पर पहुँच रहे कई सितारे और वीआईपी। पंजाबी सिंगर गुरदास मान पहुँचे। मुम्बई से आने वाली फ़्लाइट से कई सितारे पहुँच रहे जयपुर।

Read This Also-

Katrina Vicky wedding कटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी में करण जौहर, फराह खान समेत ये 120 गेस्ट होंगे शामिल, देखें List

अगली खबर पढ़ें

Bigg Boss 15- सिंबा नागपाल ने खोली घर के तीन सदस्यों की पोल, बताया फेक

PicsArt 11 26 04.57.50
(PC- Instagram)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar30 Nov 2025 10:40 AM
bookmark

Bigg Boss 15- कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'शक्ति एक एहसास की' से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) ने बिग बॉस के 15वें सीजन में धमाकेदार एंट्री की। लड़कियों के दिल में खास जगह रखने वाले अभिनेता के बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में आने से इनसे लोगो की खास उम्मीदें जुड़ी हुई थी। लेकिन सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) का बिग बॉस के घर में सफर उम्मीदों पर कुछ खास खरा नहीं उतरा।

जितनी धमाकेदार इनकी घर में एंट्री हुई थी इतना कुछ खास करते यह घर में नजर नहीं आए। यहां तक कि इन्हें अक्सर घर में सोते हुए ही देखा गया। जिसकी वजह से इनके फैंस को काफी निराशा भी हुई। वीकेंड के वार के दौरान शो के होस्ट सलमान खान (Simba Nagpal) ने भी सिंबा को एक्टिव होने की हिदायत दी। पर सिंबा पर कुछ खास असर नहीं हुआ। आखिरकार लंबी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में सिंबा का सफर खत्म हो गया और वो घर से बेघर हो गए हैं।

अब घर से बेघर होने के बाद अभिनेता ने एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं। अपने इंटरव्यू में सिंबा ने घर के 3 सदस्य को फेक बताया है। अभिनेता के मुताबिक घर में मौजूद 3 सदस्य शो के अंदर रियल नहीं है। जिन जिन सदस्यों का नाम अभिनेता ने लिया है वो है- करण कुंद्रा (Karan Kundra), तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali)। इनका कहना है कि यह इन तीनों सदस्यों को बाहर से जानते हैं और ये घर के अंदर वैसे नहीं है जैसे बाहर की दुनिया में रहते हैं।

जय भानुशाली (Jay Bhanushali) का नाम लेते हुए सिंबा ने कहा कि जब से सलमान खान (Salman Khan) ने वीकेंड के वार में कहा है कि जय शो में दिखाई नहीं दे रहे है, तब से बेवजह के मुद्दे उठाकर जय लड़ाई करते है। वही करण और तेजस्वी भी बेवजह की बातों में मुद्दा ढूंढने की कोशिश करते हैं। सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) का कहना है कि वह बाहर की दुनिया में इन तीनों सदस्यों को बहुत अच्छे से जानते है, और ये तीनों बिग बॉस के घर में जैसे रहते है वैसे बिल्कुल नहीं है।

Read This Also-

Bigg Boss 15- जय भानुशाली का सफर हुआ घर से खत्म?