Gujrat News: पीएम के गृह राज्य गुजरात में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत

703977 liquor bandna
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Jul 2022 09:28 PM
bookmark
Ahmedabad: अहमदाबाद। गुजरात में चुनाव से पहले बड़ा हादसा हो गया। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य में लगभग एक दशक से शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। दिलचस्प है कि जिस राज्य में शराबबंदी है वहां कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 से ज्यादा बीमार बताए जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि आरोपी की ओर से शराब नहीं, बल्कि शराब के नाम पर लोगों को केमिकल के पाउच दिए गए थे। पुलिस शराब को लेकर साफ तौर पर इंकार कर रही है। पुलिस का दावा है कि मारे गए लोगों ने शराब नहीं, बल्कि केमिकल पीया था। पुलिस इसे साजिश का नाम दे रही है और दावा कर रही है कि 3 लेयर में इसे रचा गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) और अहमदाबाद अपराध शाखा भी जांच में शामिल हो गयी है। इससे पहले, इलाज करा रहे एक पीड़ित की पत्नी ने बताया कि रविवार रात रोजिद गांव में शराब पीने के कुछ घंटे बाद ही उसके पति की हालत बिगड़ने लगी। एक अन्य पीड़ित हिम्मत भाई, जो अब स्वस्थ हो रहे है, ने दावा किया कि रविवार की रात एक तस्कर से खरीदी गई शराब का सेवन करने के बाद कम से कम 15 लोग बीमार पड़ गए। पुलिस महानिरीक्षक (भावनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने बोटाद सिविल अस्पताल का दौरा करने के बाद बताया कि घटना की जांच करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक पद के अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात में जहरीली शराब त्रासदी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और आरोप लगाया कि राज्य में जो लोग शराब बेच रहे हैं, उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। राज्य में शराब की बिक्री पर पाबंदी है। केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुजरात में मद्यनिषेध के बाद भी भारी मात्रा में अवैध शराब बेची जाती है। ये कौन लोग हैं जो शराब बेचते हैं? उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। शराब की बिक्री से जो पैसे आते हैं, वे कहां जाते हैं। इसकी जांच की जरूरत है। अब तक की खबर के मुताबिक, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक समेत 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इमोस कंपनी मिथाइल का बिजनेस करती थी। इसमें गोदाम मैनेजर जयेश उर्फ राजू की भूमिका काफी संदिग्ध बताई जा रही है। राजू ने ही गोदाम से केमिकल निकाला था। जयेश ने अपने रिश्तेदार संजय को 60 हजार रुपये में 200 लीटर मिथाइल दिया था। इसके बाद आरोपियों ने इस केमिकल का शराब नहीं बनाकर उसे सीधे पाउच में भरकर लोगों को दे दिए।
अगली खबर पढ़ें

Ranveer Singh- न्यूड फोटोशूट की वजह से मुसीबतों में घिरे रणवीर सिंह, दर्ज हुई एफआईआर

Picsart 22 07 26 15 19 58 152
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Jul 2022 08:54 PM
bookmark
Ranveer Singh Nude Photoshoot- बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से विवादों में घिरते जा रहे हैं। इस फोटोशूट की वजह से इन पर महिलाओं की भावनाएं आहत करने एवं उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई के चेंबूर थाने में एफआईआर (FIR Against Ranveer Singh) दर्ज कराई गई है। इन पर आईपीसी की 3 धाराओं व आईटी एक्ट की एक धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अभिनेता को न्यूड फोटो शूट करवाना पड़ा भारी -

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट के वजह से बड़े मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। मुंबई स्थित चेंबूर थाने में इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 292 293 व 509 तथा आईटी एक्ट की धारा 67(A) के तहत महिलाओं की भावनाओं को आहत करने व उनकी गरिमा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए, मुकदमा दर्ज किया गया है। अभिनेता के खिलाफ जिन धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है, उसके तहत इन्हें गैर जमानती 7 साल की कैद हो सकती है।

अभिनेता पर लगे धाराओं का क्या है अर्थ और कितनी है इसकी सजा -

अभिनेता रणवीर कपूर के खिलाफ 4 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आईपीसी (IPC) की धारा 292 - यह धारा अश्लीलता फैलाने के जुर्म में लगाई जाती है। इसके तहत किसी भी किताब, पेपर, पेंपलेट, मैगजीन अथवा हर एक ऐसी चीज को अश्लील माना जाएगा, जिसे पढ़ने अथवा सुनने के बाद कामुकता उत्पन्न होती हो। इस धारा के अंतर्गत दोषी पाए जाने वाले शख्स को पहली बार 2 साल कैद व ₹2000 जुर्माने की सजा तथा दूसरी बार दोषी पाए जाने पर 5 साल की कैद व ₹5000 जुर्माने की सजा का प्रावधान है। आईपीसी की धारा 293 -यह धारा उन व्यक्तियों पर लगाई जाती है जो 20 साल से कम उम्र के लोगों को अश्लील सामग्री बेचते, प्रदर्शित करते अथवा बांटते हुए दिखाई देता है। इस धारा के अंतर्गत पहली बार दोषी पाए जाने पर शख्स को 3 साल की कैद व ₹2000 के जुर्माने की सजा का प्रावधान है जबकि दूसरी बार दोषी पाए जाने पर व्यक्ति को 7 साल की कैद तथा ₹5000 तक का जुर्माना देना होता है। आईपीसी (IPC) की धारा 509 -यह धारा उन व्यक्तियों पर लगाई जाती है, जो व्यक्ति किसी भी स्त्री के मान सम्मान का अनादर करता है। इसमें गलत तरीके से स्त्री को छूना, किसी ऐसी वस्तु को दिखाना जिससे स्त्री की गरिमा का अपमान हो, तथा स्त्री के सम्मान का अनादर करते हुए कोई शब्द बोलना शामिल है। इस धारा के अंतर्गत दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को 3 साल की कैद की सजा हो सकती है। अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के ऊपर उपरोक्त सभी धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा इनके ऊपर आईटी एक्ट की धारा 67 (A) भी लगाया गया है, जो उस व्यक्ति पर लगाया जाता है जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किसी ऐसी सामग्री का प्रकाशन करता है जो कामुक हो।
Sonia Gandhi: सोनिया गांधी से आज फिर पूछताछ करेगी ईडी, जारी रहेगा कांग्रेस का सत्याग्रह
अगली खबर पढ़ें

Neeraj Chopra: भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा हुए चोटिल, कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं होंगे शामिल

Images 49
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Jul 2022 06:47 PM
bookmark
नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले भारत के शानदार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को लेकर अहम खबर सामने आई है। चोटिल होने की वजह से भारत के स्टार खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले चोपड़ा इसमें हिस्सा नहीं लेने जा रहे हैं। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता ने जानकारी दिया है कि नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में चोटिल होने के बाद शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान फाइनल में चोटिल हो चुके हैं जिसके बाद वे फिलहाल नीरज चोपड़ा फिट नहीं है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने हमें सूचित भी कर दिया था। हालांकि, विश्व एथलेटिक्स (Neeraj Chopra) चैंपियनशिप के फाइनल में देखा जाए तो सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने बताया था कि वह कॉमनवेल्थ गेम में शामिल होने के लिए काफी उत्सुक थे और वहां अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा भले ही स्वर्ण पदक नहीं जीते हो लेकिन रजत पदक जीतने के बाद उन्होंने दुबारा इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दिया है और वह विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने जा रहे दूसरे भारतीय और पहले भारतीय पुरूष एथलीट हो चुके हैं। पदक वाले प्रबल दावेदार के रूप में खेलने वाले भालाफेंक स्टार चोपड़ा ने 88.13 मीटर के थ्रो के अलावा रजत पदक भी प्राप्त किया था। वह चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से थोड़ा पीछे हो गए ,जिन्होंने 90.54 मीटर के अलावा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया था। भारत को विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य पदक हासिल किया था।