छठ महापर्व पर घर जाने वालों के लिए रेलवे ने की बेहतरीन व्‍यवस्‍था

फोटो 10
Chath special trains
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:45 AM
bookmark
Chath special trains इन दिनों देशभर में त्‍योहारों का सीजन चल रहा है। इन्‍हीं त्‍योहारों में उत्तर भारत का सबसे बड़ा त्योहार छठ बस चंद दिनों बाद आने वाला है। इस त्‍योहार के लिए देशभर से लोग अपने-अपने घर इस त्‍योहार को मनाने चले जाते हैं। बिहार और यूपी में छठ धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि धीरे धीरे इसे मनाने वाले अन्‍य प्रदेशों में भी बहुतायत में हो गए हैं। त्‍योहार पर घर जाने की इसी वजह से इस रूट की ट्रेनों में आम दिनों की तुलना में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। छठ पर्व पर रेलवे ने देशभर में 283 स्‍पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही स्‍पेशल ट्रेने

भारतीय रेलवे विभाग लोगों को सुविधा देने के लिए इस दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाता है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े और आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके। आइए जानते हैं 13 नवंबर से छठ तक कौन सी ट्रेनें चलने जा रही हैं।

 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (4 सेवाएं)

ट्रेन नंबर 01107 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल सीएसएमटी मुंबई से प्रत्येक18 नवंबर और 25 नवंबर को 11.05 बजे रवाना होगी। अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 01108 दानापुर-मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल 19 और 26 नवंबर को 16.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। Chath special trains in hindi

 रेलवे चला रहा ये स्पेशल ट्रेनें

>>गाड़ी संख्या 09029 उदना-जयनगर स्पेशल ट्रेन >>गाड़ी संख्या 09031 उदना-कटिहार स्पेशल ट्रेन >>गाड़ी संख्या 09195/09196 उदना-भागलपुर-उदना स्पेशल ट्रेन बता दें कि रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाता रहता है। इसी कड़ी में इस बार त्योहारों के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। समय और हाल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry. Indianrail.gov.in पर लागिन करें।

छठ पर घर जाने का जबरदस्‍त है रुझान

इस छठ महापर्व को लेकर उत्‍तर भारतियों में इतना जबरदस्‍त रुझान है कि लोग रेलवे और बसों में घर जाने के लिए जी जान लगा देते हैं। इसी रुझान को देखते हुए रेलवे भी इन लोगों को सुविधा देने के लिए कई स्‍पेशल ट्रेने चलाती है। ताकि इन यात्रियों की परेशानी दूर हो सके और ये लोग सुगमता से अपने घर पहुंच कर त्‍योहार मना सकें।

महिला से अभद्रता करने वाला श्रीकांत त्‍यागी एक बार फि‍र चर्चाओं में

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कोलकाता: 7 बार विधायक रहे टीएमसी नेता राम प्यारे राम का निधन, सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

राम प्यारे राम इस क्षेत्र के एक धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक नेता के रूप में जाने जाते थे। उनके निधन से कोलकाता बंदरगाह क्षेत्र में शोक की लहर है।

Kolkata news 7 time MLA TMC leader Ram Pyare Rampassed away CM Mamata expressed grief
Kolkata news 7-time MLA TMC leader Ram Pyare Rampassed away CM Mamata expressed grief
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Nov 2023 09:50 PM
bookmark
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक राम प्यारे राम का दिवाली के दिन यानी रविवार को निधन हो गया है। उनका निधन एक निजी अस्पताल में हुआ है। पूर्व विधायक राम प्यारे राम काभी दिनों से बीमार चल रहे थे और इस कारण वे अस्पताल में भर्ती भी थे। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोपहर 11 बजे के आसपास उनका निधन हुआ था। उनके निधन की खबर सुनने के बाद राजनीति से जुड़े लोगों की भीड़ उनके घर लगनी लगी थी। ऐसे में कोलकाता कॉरपोरेशन के मेयर बॉबी हकीम ने भी उनके घर का रूख किया था और उन्हें आखिरी विदाई दी है। टीएमसी नेता का अंतिम संस्कार आज हो रहा है, ऐसे में लोगों की भारी भीड़ उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए उनके घर पर पहुंची है।

कौन थे पूर्व विधायक राम प्यारे राम?

पूर्व विधायक राम प्यारे राम अपनी राजनीति के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से कोलकाता बंदरगाह क्षेत्र में राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है। बता दें कि उनके निधन से कोलकाता बंदरगाह क्षेत्र में शोक की लहर है। इस क्षेत्र में वह एक धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक नेता के रूप में जाने जाते थे। वह खुद भी इस बात पर अक्सर मजाक में कहते थे, "मेरे नाम के आगे राम, पीछे राम। मेरे जैसा धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हो ही नहीं सकता!" राम प्यारे राम का राजनीतिक जीवन बहुत लंबा रहा है और वे सात बार विधायक बने है। वह कोलकाता नगर निगम के 10 बार पार्षद भी रहे है। 1971 में कोलकाता के कवितार्थ सीट से वे पहली बार कांग्रेस के विधायक बने थे। इसके बाद वह काफी चुनाव लड़े थे और बाद में जब कांग्रेस ने उन्हें निकाल दिया था तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे। इसके बाद वामपंथ की सरकार की सरकार चली गई थी और फिर ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार सत्ता में आई थी जिसमें वे बाद में शामिल भी हो गए थे।

कुछ महीने पहले बेटे का हुआ था एक्सिडेंट

बता दें कि कुछ महीने पहले राम प्यारे राम के बेटे का निधन हो गया था। वह एक दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस हादसे से पूर्व विधायक को काफी गहरा सदमा पड़ा था। इधर राम प्यारे राम के निधन पर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है। दुख जताते हुए सीएम ममता ने कहा है कि राम प्यारे राम एक महान नेता थे। उनके निधन से राज्य ने एक कुशल और अनुभवी नेता को खो दिया है। राम प्यारे राम के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है।
अगली खबर पढ़ें

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में 30 घंटे से टनल में फंसी है 40 जिंदगियां

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा में निर्माणाधीन टनल के धंसने से फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है

Tunal e1699858224659
Uttarkashi Tunnel Collapse
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:26 AM
bookmark
Uttarkashi Tunnel Collapse : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा में निर्माणाधीन टनल के धसने से फंसे 8 राज्यों के 40 मजदूर सुरक्षित हैं। पिछले 30 घंटे से फंसे मजदूरों ने राहत बचाव में जुटी टीम से वाकी टाकी पर बात की है । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी घटनास्थल पर बचाव कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे हैं । उत्तरकाशी में सिल्क्यारा में निर्माणाधीन टनल के धंसने से फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है. 60 मीटर की टनल में से 25 मीटर खुदाई की जा चुकी है, जबकि अभी भी 35 मीटर तक मलबा हटाना बाकी है.

उत्तरकाशी की टनल में हुए हादसे का बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

उत्तरकाशी की टनल में हुए हादसे का बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. सुरंग के अंदर 40 श्रमिक फंसे हुए हैं, जबकि 35 मीटर तक खुदाई अब भी बची हुई है. मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम अब तक 24 मीटर मलबा हटा चुकी है. बता दें कि रविवार की सुबह ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा टूट गया, जिससे उसमें काम कर रहे करीब 40 श्रमिक अंदर फंस गए. इस टनल हादसे को 24 घंटों से ज्यादा हो चुके हैं. उत्तरकाशी की सिलकयारा टनल हादसे के बाद रेस्क्यू जारी है. शाम तक मजदूरों के पास पहुंचने की उम्मीद है.बताया जा रहा है कि टनल में फंसे मजदूर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा से हैं.

Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, हल्की ठंड ने दी दस्तक, अंडमान निकोबार में भारी बारिश की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।